शादी को लेकर तनाव के बीच सुसाइड नोट छोड़ लड़की हुई लापता
शाहपुर पंचायत में शादी की तैयारियों के बीच दुल्हे पक्ष पर दहेज बढ़ाने का आरोप लगाते हुए लड़की ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा और लापता हो गई। शादी की रस्मों के दौरान लड़के पक्ष ने नई शर्तें लगाईं,...
नवहट्टा, एक संवाददाता। शाहपुर पंचायत में शादी की चल रही तैयारी के बीच दुल्हे पक्ष द्वारा दहेज में बढ़ोतरी करने सहित कीमती उपहार का दबाब बनाने की लगातार दबाब का आरोप लगाते हुए लड़की द्वारा बीते शुक्रवार की देर रात अपने घर पर दो पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ लापता हो गई है। सहरसा के ब्यवसाई पूत्र से शाहपुर के डीलर पूत्री की तय हो चुकी शादी को लेकर कुछ माह पहले सहरसा स्थित होटल में रिंग सेरेमनी सहित अन्य रस्म की अदायगी की गई थी। शादी की संभावित तिथि से पूर्व लड़का पक्ष के लोगों एवं परिजनों द्वारा दहेज को लेकर नये नये शर्त बढ़ाने का दबाब बनाने से तंग आकर लड़की द्वारा अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कहते हुए सुसाइड नोट छोड़ कर चुपके से निकल गई। लड़की के पिता द्वारा नवहट्टा थाना में दी गई आवेदन पत्र में शादी को लेकर चल रही तैयारी एवं उसमें आ रही अड़चन दूर करने को लेकर सहरसा में नामी गिरामी लोगों संग पंचायत कर मामले को निबटाने की बात कही जा रही हैं। लड़की के गायब होने के बाद से परिजनों द्वारा अप्रिय घटना की आशंका जताई जा रही है। लड़की के पिता द्वारा दी गई आवेदन पत्र के आलोक में नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार द्वारा लड़की की खोजबीन सहित सभी पहलुओं की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।