Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBiker Snatches Earrings from Woman Near Hotel in Saurabazar

कान की बाली छीन झपटमार फरार

सौरबाजार थाना क्षेत्र में भेलवा चकला चौक के पास एक बाइक सवार झपटमार ने महिला संजू कुमारी से कान का बाली छीनकर भाग गया। यह घटना रविवार की शाम को हुई, जब महिला अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 24 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
कान की बाली छीन झपटमार फरार

सौरबाजार संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर सौरबाजार मुख्य मार्ग भेलवा चकला चौक के समीप लाईन होटल के पास रविवार के शाम बाईक सवार झपटमार ने एक महिला से कान का बाली छीनकर भाग गया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि सुहथ भरना गांव निवासी रूपेश कुमार अपने पत्नी के साथ बाईक से अपने गाँव से जा रहा था। इसी दौरान करीब 3:30 बजे भेलवा चकला चौक लाईन होटल के समीप बाईक सवार झपटमार ने महिला संजू कुमारी के कान से सोने का बाली छीनकर भाग गया। घटना की जानकारी देते हुए महिला के पति रूपेश कुमार ने बताया कि बाइक सवार युवक ने मेरे पत्नी के दोनो कान का सोने का बाली छीनकर भाग भाग गया। जिसकी सुचना हमने पुलिस को दिया है।

मालूम हो कि मंगलवार को ही इसी सड़क में सिर्रही से खजूरी गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे दो महिला का कान का बाली छीनकर बाइक सवार झपटमार भाग गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी मिला है जांच पड़ताल किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें