12 जनवरी को बिहार बंद
सहरसा में सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर छात्रों और युवा शक्ति ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा में अनियमितताओं और पेपर लीक के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है। जिलाध्यक्ष रंजन यादव और कपिल देव...
सहरसा। सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा में हुई अनियमितताओं, पेपर लिक और पुन: परीक्षा करवाने के मांग को लेकर छात्र, युवा-शक्ति द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है। जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने व्यापारी से आग्रह करते हुए बंद को सफल बनाने की अपील किया है। युवा शक्ति जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने छात्रों के अधिकार और न्याय के लिए बंद को सहयोग करने का अनुरोध किया है। शिक्षाविद कमलेश्वरी यादव और शशिभूषण यादव ने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उमेश यादव, मिथलेश झा,दीपक मिश्रा,राजू यादव, पुनपुन, नंदन, मनीष यादव, पप्पू यादव,छोटू कुमार झा,महेश,सबिन,अरूण, सुभाष , भूषण,लालखान,कुमोद सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।