शिक्षक मिशन मोड में नहीं जाएंगे तो परिवर्तन नहीं : डीआईजी
सहरसा में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली - 2023 के तहत 3366 सफल शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नियुक्ति पत्र वितरण...
सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली - 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र का वितरण जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर संबंधित प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में किया गया । जिला स्तर पर 2 सौ सहित 3366 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। बुधवार को राज्य स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जिसके बाद जिलास्तर पर प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की गई । डीआईजी मनोज कुमार, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता संजीव कुमार ठाकुर सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं जिला में विभिन्न कक्षाओं के लिए 3366 सफल विशिष्ठ शिक्षकों को योगदान पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा विशिष्ठ शिक्षकों के उनके पूर्व के कार्य स्थल पर ही कार्य करने की घोषणा पर विशिष्ठ शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते डीआईजी ने कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए विशिष्ट शिक्षकों के ऊपर शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है। शिक्षक भी इसमें कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट के युग में मोबाइल में सभी तरह की शिक्षा मिल जाती है। लेकिन शिक्षकों की जिम्मेदारी अब इससे काफी बढ़ गई है। शिक्षकों का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। माता-पिता ने बच्चों को जन्म जरूर दिया है। लेकिन शिक्षकों को इस अच्छा गढ़ना हैं । शिक्षक मिशन मोड में नहीं जाएंगे तो परिवर्तन नहीं हो सकता। शिक्षक वो हैं जो कमजोर बच्चों को भी अच्छे के श्रेणी में ले आते हैं। समाज के नवनिर्माण में शिक्षकों का बड़ा योगदान है। इसमें सभी शिक्षक लग जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य के सबसे महत्वपूर्ण बीपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा में नियोजित शिक्षक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सभी सफल शिक्षक अब सरकार के अंग हैं। ईमानदारी से शिक्षण कार्य करें एवं अपनी अच्छी सेवा दें। जिससे मुख्यमंत्री के सोच की पूरा हो सके एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। सरकार ने शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की है। जिससे बिहार के नवनिर्माण में इन शिक्षकों का योगदान मिल सके। उन्होंने विशिष्ठ शिक्षको से आह्वान किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करायें एवं शिक्षा से घर को रोशन करें। मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीपीआरओ आलोक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा संजय कुमार सहित शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।