Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBihar Matric Exam Begins Peacefully in Simri Bakhtiyarpur with 3 319 Candidates

सिमरी में पहले दिन 63 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सिमरी बख्तियारपुर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रहा। तीन परीक्षा केंद्रों पर 3,319 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 63...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 18 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
सिमरी में पहले दिन 63 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित 3 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया। सोमवार को प्रारंभ हुई परीक्षा में तीनो परीक्षा केंद्रों पर कुल 3 हजार 3 सौ 19 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाई गई । सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 610 परीक्षार्थी में 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। एवं दूसरी पाली में 562 परीक्षार्थी में 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। वही प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 657 परीक्षार्थी में 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं दूसरी पाली में 544 परीक्षार्थी में 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाई गई। डीसी इंटर कॉलेज मे पहली पाली में 461 परीक्षार्थी में 9 अनुपस्थित रहीं एवं दूसरी पाली मे कुल 421 परीक्षार्थी में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं।

सोवमार सुबह प्रथम पाली एवं दूसरी पाली में गणित की परीक्षा निर्धारित समय के पूर्व ही सभी छात्रा परीक्षार्थियों को सघन जांच के दौर से गुजरना पड़ा। परीक्षार्थी की जांच बख्तियारपुर थाना के महिला पुलिस बल के नेतृत्व मे स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। तीनों परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह ने भ्रमण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया। एवं केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही केंद्राधीक्षक के रूप में उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर राजेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर एहसान आलम, डीसी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मो. अफ़रोज़ आदि ने सक्रिय रुप से योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें