Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाBihar Government s Ambitious Smart Prepaid Meter Installation Plan

30 तक सभी कार्यालयों में लग जाएंगे प्रीपेड मीटर

सहरसा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन राज्य सरकार की योजनाओं में से एक है। सभी उपभोक्ताओं के मीटर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने का निर्णय लिया गया है। बिहार में लगभग 50 लाख स्मार्ट मीटर लगाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 24 Nov 2024 01:31 AM
share Share

सहरसा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। राज्य सरकार द्वारा सभी उपभोक्ताओं के वर्तमान मीटर को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदलने का निर्णय लिया गया है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा अंतर्गत कुल उपभोक्ता 176969 हैं तथा पूरे बिहार में अबतक लगभग 50 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा चुके हैं। कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया की ऊर्जा विभाग ने निर्णय लिया है कि स्वीकृत योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के कार्यालयों एवं सरकारी उपक्रम के कार्यालयों में उच्च प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापित किये जाएं। मुख्य सचिव महोदय द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक मे यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में अधिष्ठापन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 30 नवंबर तक पूरा करा लिया जाए। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सरकारी कार्यालय और फील्ड में स्मार्ट मीटर नहीं लगने कारण विरोध करने वालों का नाम अंकित कर उचित कार्रवाई भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें