Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBihar Band Protest Against BPSC Exam Irregularities and Paper Leak in Saharsa

बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर कराया बिहार बंद

सहरसा में 70वीं बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितताओं और पेपर लीक के खिलाफ रविवार को बिहार बंद का आयोजन किया गया। सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर छात्रों और युवा शक्ति ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए शहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 13 Jan 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, नगर संवाददाता। 70 वी बीपीएससी के री-एग्जाम, बहाली, परीक्षाओं में पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच की मांग और बीएससी अध्यक्ष को बर्खास्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित बिहार बंद के दौरान रविवार को सहरसा बंद रहा। बंद का आह्वान पूर्णिया सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया था। सहरसा में भी बिहार बंद मिलाजुला असर देखने को मिला। सासंद समर्थक झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतरे।माइकिंग करके बिहार बंद को सफल बनाने की अपील किया। सड़क पर टायर जला कर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। सांसद के आह्वान पर बीपीएससी अभ्यर्थी के समर्थन में शिवपुरी ढाला,थाना चौक,शंकर चौक,महावीर चौक,रिफ्यूजी कॉलोनी,कपड़ा पट्टी,गांधी पथ होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए शहर को बंद कराया। बीपीएससी आयोजित 70वीं परीक्षा में हुई गंभीर अनियमितताओं, पेपर लिक और पुन: परीक्षा करवाने के मांग को लेकर युवा शक्ति के कार्यकताओं ने बंद कराया।जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि सांसद के आह्वान पर बिहार बंद के तहत सहरसा में भी बंद किया गया।बंदी पूरी तरह से सफल रहा और शांति पूर्ण तरीके से पूरे शहर में छात्र और युवा शक्ति के कार्यकर्ता के नेतृत्व बंदी किया गया।प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा बिना पेपर लिक हो इसके लिए आयोजित बिहार बंद रहा।यह कोई राजनितिक आन्दोलन नहीं है।यह बच्चों के भविष्य के लिए है। युवा शक्ति जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने कहा युवा दिवस पर बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुन: निष्पक्ष परीक्षा कराने, पेपर लीक और अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर छात्रों का समर्थन करते हुए बंद किया गया। शिक्षाविद कमलेश्वरी यादव और शशिभूषण यादव ने कहा यह मामला केवल छात्रों के भविष्य का नहीं बल्कि हमारी प्रशासनिक प्रणाली की साख और पारदर्शिता से जुड़ा है। छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी लड़ाई उनके हक और न्याय के लिए जारी रहेगी। मौके पर उमेश यादव, दीपक मिश्रा, प्रो अरबिंद खां,पुनपुन यादव ,भुषण,गणेश,सुनील,राजू, मनीष यादव,अशोक, महादेव, मिथिलेश झा,सुदिष्ट,ताबिस मेहर ,नंदन,चन्द्र किशोर, कुन्दन,महेश,सबिन,नरेश, राहुल भगत, पप्पू यादव,अनवर सिद्धिकी,नीरज, रंजीत,अजीत, अरूण शाह,जामिनी खातून, जितेन्द्र भगत, सुनील यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें