Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBhama Shah Jayanti Honoring the Legacy of the Great Philanthropist

महाराणा का भाला और भामाशाह का दान स्मरणीय

सहरसा में महान दानवीर भामाशाह की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह ने भामाशाह के त्याग और राष्ट्र सेवा की चर्चा की। भामाशाह ने महाराणा प्रताप के लिए अपनी सम्पत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 30 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
महाराणा का भाला और भामाशाह का दान स्मरणीय

सहरसा, नगर संवाददाता। राष्ट्रभक्ति, समर्पण और त्याग की मिसाल रहे महान दानवीर भामाशाह की जयंती पर मंगलवार को मीर टोला स्थित वैश्य समाज कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने कहा कि दान की चर्चा होते ही भामाशाह का नाम बच्चा-बच्चा की जुबान पर आता है। जब-जब राणा का भाला चर्चा में आएगा, तब-तब भामा का दान भी लोगों के स्मरण में आएगा। वे नींव के ऐसे पत्थर थे, जिन्होंने हिन्दुत्व की बुलंद इमारत को खड़ा किया। भाजपा जिला मंत्री एवं वैश्य समाज के जिला प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि राजस्थान की वीर भूमि पर जन्मे भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति राष्ट्र सेवा के लिए महाराणा प्रताप को अर्पित कर दी थी। विशेष रूप से 1576 ई. के भीषण हल्दीघाटी युद्ध के पश्चात जब महाराणा प्रताप के पास संसाधनों की भारी कमी थी, उस संकट की घड़ी में भामाशाह मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने आगे कहा कि भामाशाह का दान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और समर्पण का उदाहरण था। उनकी सहायता ने मेवाड़ के संघर्ष को नई दिशा दी और उनके नाम को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अमर कर दिया। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, संजय साह, रंजीत दास, कमलनरायण गुप्ता, प्रो गौतम भगत, पिन्टू पराशर, नाई संघ अध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर, महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, अरविन्द साह, श्यामनंदन पोद्दार, नीरज राम उर्फ़ सोनू गुप्ता, डॉ विनोद कुमार, शिवशंकर ठाकुर, सुशील साह, रामनाथ साह, दीपक फोटो, विवेक साह, पवन ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, नवीन साह, निरंजन साह, संजय कुमार, अजीत कुमार अजय, मनोज मिलन, रुपेश साह, ध्रुव कुमार, अरुण गुप्ता, किशुन पोद्दार, कुंदन कुमार, रंजना कुमारी, संजय साह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें