सूची में पारदर्शिता रखना प्राथमिकता
पतरघट में सोमवार को बीडीओ पुलक कुमार ने आवास योजना और सर्वेक्षण की प्रगति पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए योग्य परिवारों का सर्वेक्षण कर 2024 की...
पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को आवास योजना एवं सर्वेक्षण की प्रगति के लिए बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। कई विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते बीडीओ पुलक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य नये परिवारों का सर्वेक्षण कर आवास प्लस 2024 की सूची में शामिल करना है। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से बने सूची में पादर्शिता रखना उनकी पहली प्राथमिकता में है। बीडीओ ने कहा समग्र सूची में योग्य लाभुकों का नाम न छूटे और अयोग्य लाभुकों का नाम न जुटे इसकी सफलता के लिए पदाधिकारी, सर्वेक्षण कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कॉर्डिनेशन की बैठक की गई। बैठक में बीपीआरओ अरविंद कुमार, मनरेगा पीओ मुकेश कुमार, प्रमुख उषा देवी, उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि बिजया कुमार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश चन्द्र राणा, मुखिया रंजन यादव, धीरेन्द्र महतो, गंगा राम, अणु देवी, अमीत कुमार, पंसस मनोज कुमार, रंजीत साह, मो.ओबैज, सतीश सिंह, अशोक यादव, गौरीशंकर विश्वास, नीलम देवी, राहुल कुमार सहित सभी आवास एवं मनरेगा कर्मी मौजूद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।