सहरसा रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन मई में लगेगी
सहरसा रेलवे स्टेशन पर मई में ऑटोमेटिकट टिकट वेंडिंग मशीन लगेगी। मशीन लगने के बाद यात्री खुद से अनारक्षित (जनरल) टिकट बना पाएंगे। इस व्यवस्था से कतार में लगने की परेशानी से यात्रियों को निजात...
सहरसा रेलवे स्टेशन पर मई में ऑटोमेटिकट टिकट वेंडिंग मशीन लगेगी। मशीन लगने के बाद यात्री खुद से अनारक्षित (जनरल) टिकट बना पाएंगे। इस व्यवस्था से कतार में लगने की परेशानी से यात्रियों को निजात मिलेगी।
समस्तीपुर मंडल के डीसीएम प्रसन्ना कात्यायन ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा स्टेशन पर तीन ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। मशीन से यात्री खुद से टिकट बना पाएंगे। उन्हें काउंटर पर टिकट लेने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग पर फोकस किया जा रहा है। बस से भी टिकट चेकिंग कराई जाएगी। उन्होंने पूछताछ केन्द्र से कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित उदघोषणा हमेशा करते रहने का निर्देश दिया है। कहा उदघोषणा रुकी तो कार्रवाई होगी। लिफ्ट को भी निर्धारित समय पर चालू रखने का भी निर्देश दिया। प्रतीक्षालय व व्हील चेयर मिलने का बोर्ड लगाने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।