सहरसा : लूट में असफल रहा तो गोली मार किया जख्मी
पतरघट में मंगलवार को धबौली टेकनमा मुख्य मार्ग पर एक फेरी वाले को लूट के असफल प्रयास के दौरान गोली मारी गई। अपराधियों ने नगदी की मांग की, लेकिन भागते समय गोली चल गई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सदर...
पतरघट, एक संवाददाता। बैखौफ अपराधियों ने थाना क्षेत्र के धबौली टेकनमा मुख्य मार्ग स्थित पुरानी चिमनी से कारगिल चौक तरफ जाने के दौरान बगीचा के समीप मंगलवार को एक फेरी वाले साथ लूट के असफल प्रयास दौरान गोली मारकर जख्मी किया। घटना की सूचना पर पहुंची पतरघट पुलिस ने जख्मी को पतरघट पीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर बीके प्रशांत ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। पीएचसी में जख्मी धबौली पश्चिमी निवासी अमित कुमार पिता संतोष पोद्दार ने बताया कि वह बाइक से कुरकुरे आदि फेरी का काम करता है। मंगलवार को दिन के करीब 3 बजे दिन में धबौली पश्चिमी के मनमा टोला में सामान देते कारगिल चौक होते धबौली बस्ती में सामान देकर घर जा रहा था। इसी दौरान धबौली टेकनमा मुख्य मार्ग से कारगिल चौक तरफ जाने पर बगीचा के समीप सामने से एक पल्सर बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने रोक कर नगदी की मांग किया। तब तक सामने से आ रही एक ट्रेक्टर देख बदमाश ने एक गोली फायर दिया। गोली बांया हाथ में लगी।जिसके बाद अपराधी भाग गया। घटना की सूचना पर पतरघट पुलिस पहुंच कर पीएचसी पतरघट पहुंचाया। थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंच कर अपराधियों का पीछा किया। गोली से जख्मी अमित कुमार को पीएचसी पहुंचाते बदमाशों का भागने की तरफ पीछा किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इधर पतरघट थाना क्षेत्र में लगातार लूट छिनतई, लूट की कोशिश के दौरान गोलीबारी आदि की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन हो या रात अपराधी लगातार अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अपराध की घटना लगातार हो रही। जिस वजह से पतरघट थाना क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।