Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsAmitabh Bachchan Shares Pankaj Jha s Poetry from Agnat Se Gyaan Ki Or

अमिताभ बच्चन ने साझा किया पकंज झा की कविता

सहरसा, नगर संवाददाता । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अभिनेता

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 28 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, नगर संवाददाता । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अभिनेता पंकज झा की लिखी किताब अज्ञात से ज्ञात की ओर की कुछ पक्तियां अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए साझा की है। जिसकी खुब चर्चा हो रही है। बहुआयामी प्रतिभा के धनी पंकज झा ने एक पुस्तक अज्ञात से ज्ञात की ओर लिखी है। जिसमें सुंदर कविताओं का संकलन है। पंकज झा ने अपनी यही किताब अमिताभ बच्चन को भेंट की थी। इसी कविता की पुस्तक से अमिताभ बच्चन ने कुछ पक्तियां अपने सोशल मीडिया अकांउट ट्विटर पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जो पक्तियां साझा की है वह है ‘बात ये नहीं कि कौन कितने पानी में है, बात तो ये है कि सभी पानी में हैं। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया है कि पंकज झा के साथ काम करने का अवसर मिला और वे उनकी किताब के कुछ विचार साझा कर रहे हैं।हाल ही के वेब सीरीज पंचायत 2 के विधायक चंद्र किशोर सिंह कैरेक्टर की जबरदस्त चर्चा हो रही है। पकंज की मैथिली फिल्म मिथिला मखान को राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुका है।अपनी पहली ही फिल्म में मीरा नायर जैसी दिग्गज निर्देशक के साथ काम कर चुके पंकज ने बचपन से ही अभिनय का शौक उन्होंने अपने शहर और गांव में नाटकों का मंचन कर पूरा किया। पटना में फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की और थियेटर से जुड़े रहे। नेशनल स्कूल आफ ड्रामा ज्वाइन किया और कोर्स पूरा करने के बाद सीधे मायानगरी पहुंच गए। वर्ष 2001 में मीरा नायर की मानसून वेंडिंग के जरिए अभिनय की क्षेत्र में कदम रखा। मिथिला मखान फिल्म में उन्होंने मुख्य खलनायक ब्रह्मा सिंह की भूमिका निभाई थी।

बहुमुखी प्रतिभा के हैं धनी:एक अभिनेता, पेंटिंग, फोटोग्राफर, गायक व कवि के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं।अबतक अपने पेंटिंग्स की आधा दर्जन से अधिक एग्जीबिशन लगा चुके हैं। सिंगर,कवि के रूप में भी प्रतिभा दिखा रहे हैं।पंकज को बासुरी बजाना और कविता लिखना भी बेहद पसंद हैं। प्रकृति से जुड़ी पेंटिग बनाना ज्यादा पसंद करते हैं।

बड़े निर्देशकों के साथ कर चुके फिल्में:पंकज को कई बड़े निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है। अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे, गुलाल सुधीर मिश्रा की हजारों ख्वाहिशें ऐसी, चमेली, मुबंई कटिंग मनीष झा की मातृभूमि, ए नेशन विदाउट वुमेन व अनवर उनकी महत्वपूर्ण फिल्में है। रामगोपाल वर्मा की ट्राई सिरीज कपंनी, डी और शिवा में उन्होंने महत्वपूर्ण रोल निभाया है। बांके की क्रेजी बारात, रनिंग शादी भी अन्य फिल्म है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें