प्रसव कराने के नाम पैसे लेने का लगाया आरोप
सिमरीबख्तियारपुर के एक अस्पताल में आशा कार्यकर्ता पर प्रसव कराने के लिए रुपये मांगने का आरोप लगा है। निर्दोष कुमार ने बताया कि उनकी भगीनी को प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया गया था, जहां आशा शीला देवी...
सिमरीबख्तियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के एक आशा पर प्रसव कराने के नाम पर रुपया मांगने का आरोप लगाते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को आवेदन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। भौरा गांव के वार्ड संख्या 06 निवासी निर्दोष कुमार ने दिए आवेदन में आशा कार्यकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी भगीनी थाना क्षेत्र के ही महखड़ गांव निवासी लुसो कुमारी को गत बीते 8 नवंबर को प्रसव पीड़ा होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां कार्यरत आशा शीला देवी को उसने सारी बात बताई। जिसके बाद आशा द्वारा उससे पहले पंद्रह सौ रुपए का मांग किया। जिसपर उनके द्वारा कहा गया कि यह सरकारी अस्पताल है यहां रुपया नहीं लगता है। तब आशा ने कहा कि जब तक रुपया नहीं दीजिएगा तब तक कोई एएनएम प्रसव नहीं कराएगी। कुछ देर के बाद उसकी भगीनी दर्द से कहराने लगी तो वह रुपया दे दिया। आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रसव होने के उपरांत उसकी भगीनी को किसी प्रकार की दवाई नहीं दिया गया और न ही कोई बात बताया गया। जब उसने दवाई देने को कहा तो पुन: दवाई के नाम पर दो हजार रुपया मंगा जाने लगा। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक हरेंद्र आर्य ने बताया आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।