Hindi NewsBihar NewsSaharsa News7-Year-Old Girl Seriously Injured by Uncontrolled Scooter in Salakhua

वाहन की चपेट में आने से बच्ची जख्मी

सलखुआ में बहुअरवा चौक के पास एक अनियंत्रित स्कूटी की चपेट में आने से 7 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे बेहतर इलाज के लिए सिमरि बख्तियारपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 26 Oct 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

सलखुआ एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बहुअरवा चौक के समीप एक अनियंत्रित स्कूटी के चपेट में आने से 7 वर्षीय स्कूली बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जिसे बेहतर इलाज हेतु परिजन के द्वारा सिमरि बख्तियारपुर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने बताया स्कूल से पढ़कर सज्जन कुमार सिंह की सात वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी अपने घर जा रही थी। मध्य विद्यालय बहुअरवा स्कूल से निकलते ही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूटी की चपेट में आ गयी। जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी। घटना में बच्ची के पैर में बुरी तरह चोट आई है। जानकारी अनुसार स्कूटी कोई नाबालिग चला रहा था जो स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की बड़ी भीड़ जुट गई। वहीं ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना सलखुआ पुलिस को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें