सत्संग में आने से सदगुण कीहोती प्राप्ति
कंचनपुर कचरा गांव में मेंही संतमत सत्संग का 62वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्य स्वामी दिनेशानंद जी ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि...
सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत स्थित कंचनपुर कचरा गांव में गुरुवार को मेंही संतमत सत्संग का 62वां वार्षिक अधिवेशन का समापन हो गया है। इस अवसर पर प्रवचन दे रहे संत सतगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तपोनिस्ट शिष्य एवं मेंही संतमत सत्संग महासभा के आचार्य स्वामी दिनेशानंद जी महाराज ने कहा कि अगर कही सत्संग हो तो वहां अवश्य पहुंचे क्योंकि वहां जाने से मनुष्य को शदगुण की प्राप्ति होती है जिससे वह अपने जीवन के भविष्य को उज्जवल बना सकते है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के शरीर के अंदर एक घर है जिसमें आत्मा रहता है उस आत्मा को भक्ति के लिए जागरूक करना मनुष्य का काम होता है। परमात्मा की सृष्टि में सबके लिए एक सामान्यता बनाई है लेकिन सामाजिक विकृति के कारण आपस में लोग बटे हुए हैं। प्रवचन से पहले सत्संग में आए हुए लोगों का धन्यवाद भी किए । सत्संग से पहले भजन गायिका कुमारी अर्पणा ने भजन गाकर श्रद्धालुओं को सत्संग में आने के लिए जागरूक की।
इस मौके पर स्वामी पटेल जी महाराज, स्वामी भवेशानंद बाबा, स्वामी रविंद्र बाबा, स्वामी कृष्णानंद बाबा, जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार राकेश, अनिरुद्ध पटेल, पूर्व मुखिया जयचंद प्रसाद सिंह, भाई जी मेहता, सुभाष मेहता, बबलू शाह, रतन प्रसाद यादव, राजो शर्मा, सकलदेव मेहता, सत्येंद्र यादव, रमेश मेहता एवं अन्य वरिष्ठ साधु महात्माओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।