40-Year-Old Man Dies After Violent Dispute Over Water Drainage in Salakhua इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa News40-Year-Old Man Dies After Violent Dispute Over Water Drainage in Salakhua

इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत

सलखुआ के चौराही गांव में नाले के पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस झड़प में श्याम यादव को गंभीर चोटें आईं, और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 14 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान जख्मी की हुई मौत

सलखुआ, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत अन्तर्गत चौराही गांव वार्ड तीन में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के 40 वर्षीय श्याम यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। शव के गांव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि परोस के गोतिया से सोमवार सुबह नाला का पानी बहाने को लेकर श्याम यादव और लक्षमण यादव के बीच झड़प हुई। कहासुनी होते होते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी। इसी दौरान शत्रुधन यादव, रामदास यादव, लक्ष्मण यादव और सुदर्शन कुमार सहित पारस ने अंधाधुंध लाठी व रड से श्याम यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया।

इस दौरान श्याम यादव के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। परिजनों की मदद से उसे सलखुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्तिथि चिंताजनक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जहां परिजनों ने इलाज के क्रम में स्तिथि में सुधार होता नही देख निजी क्लिनिक सहरसा में भर्ती कराया। वहीं इलाज के क्रम में सोमवार संध्या उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं मंगलवार को शव के गांव पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव की एक झलक देखने को मृतक के आंगन में आसपास के ग्रामीण महिला पुरुषों की बड़ी भीड़ जुटी। इस हृदय विदारक घटना से सबकी आंखे नम थी। मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रोते बिलखते बुरा हाल है। बार - बार रोते बिलखते मूर्छित हो कहती आब केकरा लेके रहबे हो, आब केना बाल बच्चा के परवरिस करबे हो भगवान। इस मारपीट की घटना में मृतक के पुत्र अमित कुमार, पत्नी सुनीता देवी सहित मृतक के पिता लखुरन यादव भी घायल हैं। इस बाबत डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मामूली सी जमीन के विवाद को लेकर चौराही में सोमवार सुबह श्याम यादव व लक्ष्मण यादव के बीच मारपीट की घटना हुई है। जिसमें श्याम यादव को गंभीर चोटें आई, इलाज के क्रम में सोमवार संध्या उसकी मौत हो गयी। वहीं पीड़ित के परिजनों की और से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें 9 लोगों को आरोपित किया गया है, पुलिस मामलें की तहकीकात में जुट गई है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।