Hindi NewsBihar NewsSaharsa News33rd Regional Level Cricket Tournament Begins at Jawahar Navodaya Vidyalaya Patna Region

तीन दिवसीय रीजनल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही परिसर में 33वीं रीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। एडीएम संजय कुमार चौधरी ने उद्घाटन किया और सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने की सलाह दी। प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 22 April 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिवसीय रीजनल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

कहरा, एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय बरियाही परिसर मे सोमवार से पटना प्रक्षेत्र के नवोदय छात्र - छात्राओं का तीन दिवसीय 33 वीँ रीजनल स्तरीय क्रिकेट मैच शुरू हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरुआत एडीएम संजय कुमार चौधरी ने बैटिंग कर किया। उन्होंनें सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेले।हार जीत तो लगा ही रहता है। अनुशासन मे रह पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंनें खेल के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। खेल के साथ मन लगाकर पढ़ने का आग्रह किया। वहीं प्राचार्य ड़ा. डी के झा ने बताया कि पटना प्रक्षेत्र के बिहार, झारखंड एवं बंगाल के 55 विद्यालय के तीन सौ से ज्यादे प्रतिभागी प्रतियोगिता मे भाग ले रहे हैं। इस मैच में अंडर 14, 17 एवं 19 के खिलाड़ियों में प्रत्येक से 14-14 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। फिर सभी चयनित खिलाड़ी नेशनल के लिए खेलेंगे। इससे पूर्व सभी अतिथि को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य उपप्राचार्य नीलम कुमारी ने किया। प्रदीप कुमार चौधरी के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह मे सीएस कात्यायनी मिश्र, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य मोनिका पाण्डेय,बिल्डिंग डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, शिक्षक संजय कुमार, नीरज कुमार , विनोद बिहारी, अनुग्रह प्रसाद, अजय कुमार, एन के पी गुप्ता, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, शकुन्तला कुमारी, पूनम कुमारी, अनुत्तुला शर्मा, बालेंदु प्रसाद, ए एन सिंह, ए के झा, उपेंद्र राम, पी एन झा , शुंभ झा, आशीष कुमार, लखन कुमार सहित अन्य कर्मी एवं बच्चे मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें