बनमा ईटहरी में अब 24 घंटे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
सिमरी बख्तियारपुर के बनमा ईटहरी प्रखंड में 27 साल बाद 24 घंटे अस्पताल की सेवाएं शुरू हो गई हैं। नए भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। मरीजों को अब रात में इलाज के लिए...

सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी प्रखंड वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रखंड वासियों को करीब 27 साल के बाद 24 घंटे अस्पताल से लाभ मिलना शुरू हो गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस अपना भवन स्वास्थ्य विभाग को मिलते ही सरकार के द्वारा अस्पताल की दी जाने वाली सभी सुविधाएं को धरातल पर लाने के लिए यहां के स्वास्थ्य अधिकारी हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है। हालांकि पहले भी मरीजों का इलाज अस्पताल में की जा रही थी, मगर 24 घंटे सुविधाएं नहीं दी जा रही थी। तेलियाहाट बाजार स्थित बाजार समिति के शटर वाले तीन कमरे के मकान में अस्पताल का संचालन बनमा ईटहरी प्रखंड बनने के बाद से हो रहा था।
जो कि जगह के अभाव में मरीजों को ओपीडी सेवाएं ही मात्र दिन में दी जा रही थी। लेकिन सलखुआ-सोनवर्षाराज सड़क मार्ग स्थित बनमा गांव के समीप बने आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन में बीते दो सप्ताह पूर्व शिफ्ट हो जाने के बाद अस्पताल के अधिकारियो के द्वारा पहल शुरू कर दिया गया है। अब प्रखंड वासियों को शाम या रात में इलाज कराने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल के अंदर बनाया गया है नर्सिंग डेस्क : नये भवन में शिफ्ट होने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल की तरह ही हर कमरे को अलग अलग डिपॉमेंट को शिफ्ट किया गया है। जैसे चिकित्सक की बैठने की जगह एक कमरे में, मेडिकल स्टोर एक कमरे में, ऑपरेशन एक कमरे में, रजिस्ट्रेशन कॉउंटर एक कमरे में सहित अन्य सुविधाओं को हर अलग अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं अस्पताल के मुख्य गेट के अंदर नर्सिंग डेस्क बनाया गया है।यहां पर अस्पताल आने वाले हर मरीजो का पहले लंबाई, वजन, बीपी वगैरह जांच होगी। इसके बाद आगे चिकित्सक के पास मरीज को भेजा जाएगा। अस्पताल प्रबंधक मो महबूब आलम ने बताया कि अस्पताल के अंदर और बाहर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुमार संत ने बताया गया चिकित्सक तथा कर्मियो की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जिला मुख्यालय को लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।