Hindi NewsBihar NewsSaharsa News224 arrested in one week in saharsa

सहरसा में नए साल में एक सप्ताह के अंदर जिले में 224 अभियुक्त गिरफ्तार

कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में पुलिस द्वारा 224 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 110 आरोपी को जेल भेजा गया है ।इनमें 12 शीर्ष का गिरफ्तार अभियुक्त भी शामिल है। बीते एक सप्ताह के...

हिन्दुस्तान टीम सहरसाTue, 8 Jan 2019 04:50 PM
share Share
Follow Us on

कोसी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में पुलिस द्वारा 224 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 110 आरोपी को जेल भेजा गया है ।इनमें 12 शीर्ष का गिरफ्तार अभियुक्त भी शामिल है। बीते एक सप्ताह के दौरान पुलिस की उपलब्धि और कार्रवाई की जानकारी देते हुए कोसी डीआइजी ने बताया कि सहरसा जिले में 54 गिरफ्तारी, 30 जेल, 3 आग्नेयास्त्र,5 कारतुस, 4 बाईक, 640 लीटर विदेशी शराब व 55.3 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वहीं सुपौल जिले में 99 गिरफ्तारी, 38 जेल, 1 आग्नेयास्त्र,1 कारतुस, 1 मैजिक , 3 बाइक, 14 हजार 4 सौ रूपया जुर्माना ,1755 लीटर देशी शराब व 1 मोबाइल बरामद किया। जबकि मधेपुरा पुलिस के द्वारा 71 गिरफ्तारी, 42 जेल, 3 बाइक, 64 हजार 1 सौ 50 रूपये जुर्माना , 332लीटर विदेशी शराब, सौ लीटर देश, 1 सिलेंडर व 1 चापाकल बरामद किया।डीआईजी ने तीनों जिले में विभिन्न कांडो में गिरफ्तार बदमाशों की भी जानकारी दी।जिसमें सदर थाना सहरसा द्वारा रजनीश उर्फ रिंकु पाठक, संदीप कुमार गुप्ता, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना द्वारा शमीम अहमद, सुपौल सदर थाना द्वारा दीन मोहम्मद व मो तारिक को गिरफ्तार किया गया। वहीं मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना द्वारा प्रकाश यादव, कुमारखंड थाना द्वारा इंद्रजीत मंडल, चौसा थाना द्वारा गजेन महतो, अजय कुमार, साजन कुमार, मंगल कुमार और मधेपुरा थाना द्वारा मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें