सहरसा की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान, केबीसी में पहुंच अमिताभ बच्चन के सवालों का दिया जवाब
देश के प्रतिष्ठित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार को हॉट सीट पर बैठकर अपूर्वा ने बिहारी परचम लहरा दिया है। अपूर्वा चौधरी की इस सफलता से गांव, ननिहाल सहित बिहार वासी उसपर गर्व महसूस कर रहे हैं।
सहरसा की एक बेटी ने पूरी दुनिया में बिहार का नाम रोशन किया है। अमिताभ बच्चन फेम कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट तक पहुंच कर बिग बॉस के सवालों का जवाब दिया।
महिषी की नतिनी सह नवहट्टा प्रखण्ड के मुरादपुर गांव की बेटी अपूर्वा चौधरी ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल क है। देश के प्रतिष्ठित कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में बुधवार को हॉट सीट पर बैठकर अपूर्वा ने बिहारी परचम लहरा दिया है। अपूर्वा चौधरी की इस सफलता से गांव, ननिहाल सहित बिहार वासी उसपर गर्व महसूस कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपूर्वा बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी। उसने बीआईटी मेसरा से एमबीए करने के बाद एक कंपनी में एचआर के पदपर कार्यरत है। नौकरी करते उसकी शादी बैंक अधिकारी रोमित चौधरी के साथ हुई और फिलहाल अपने पति के साथ चेन्नई में रह रही है। अपूर्वा पिछले साल भी केवीसी में आई लेकिन हॉट सीट पर नहीं बैठ सकी। इसबार अपूर्वा ने केबीसी के हॉट सीट पर बैठने में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा को मुकाम दिया और कई प्रश्नों का जबाब देकर एक अच्छी खासी रकम प्राप्त किया।
नवहट्टा मुरादपुर निवासी अजय कुमार झा एवं सेवानिवृत्त प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी की छोटी लड़की एवं महिषी निवासी स्व. राधारमण चौधरी उर्फ वाऊ चौधरी की नतिनी अपूर्वा के सफलता पर दोनों ही गांव के स्वजनों सहित पूरे गांव एवं जिला में खुशी व्याप्त है। अपूर्वा के मामा मनोज कुमार चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार चौधरी व प्रो. बिनोद कुमार चौधरी, चाचा प्रो. अविनाश कुमार झा, सहित मुरादपुर के मुखिया राहुल झा, महिषी उत्तरी की मुखिया सोनी कुमारी व सरपंच दुर्गा कुमारी, पंसस आसुतोष झा व इन्द्रकुमार दास, डॉ. नन्द किशोर चौधरी, जवाहर ठाकुर सहित अन्य ने खुशी जताते उसके उज्ज्वल भविष्य और तरक्की की कामना की है।
अपूर्वा की इस उपलब्धि से परिजनों के साथ पूरे सहरसा के लोग खुश हैं। उसके स्वागत और अभिनंदन की तैयारी चल रही है। सभी लोग उसे आशीर्वाद और शुभकामना दे रहे हैं।