Hindi Newsबिहार न्यूज़Rural doctor murdered in Aurangabad survived in first fire shot dead during second attack

पहले फायर में बच गए, दूसरे में सीधे सीने में उतार दी गोली; औरंगाबाद में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या

सासाराम के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक की औरंगाबाद जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। काम पर जाने के दौरान बदमाशों ने बीच सड़क उनपर फायरिंग कर मौत के घात उतार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, औरंगाबादTue, 14 Jan 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के औरंगाबाद जिले से एक ग्रामीण चिकित्सक की बीच सड़क हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बारूण थाना क्षेत्र में मितराज बीघा मोड़ के पास सोमवार को मेडिकल प्रैक्टिश्नर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सासाराम के मोर सराय गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह के बेटे अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह ओबरा मे ग्रामीण चिकित्सक का काम करते थे।

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सोमवार सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर घर से कार्यस्थल के लिए निकले। तभी बारूण में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा गकिया। फिर पटना कैनाल पर दाउदनगर रोड में मितराज मोड़ के पास अपराधी ओवरटेक करके ग्रामीण चिकित्सक से आगे निकलकर वापस लौटे।

उन्होंने सामने से अनिल को लक्ष्य कर गोली चलाई। चिकित्सक ने तुरंत नीचे झुककर पहले फायर में अपनी जान बचा ली। फिर उन्होंने अपनी बाइक रोक दी और वहां से पैदल ही भागने का प्रयास किया। तभी दौड़ते हुए वे गिर पड़े और अपराधियों ने उन्हें पकड़कर सीने में एक गोली उतार दी। अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश वहां से भाग निकले।

ये भी पढ़ें:बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने जीजा को मार डाला, पुलिस की तैयारी कर रहा था युवक

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके की घेराबंदी की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को दे दिया गया। सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं।

औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीण चिकित्सक अनिल कुमार सिंह की हत्या में शातिर शूटरों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि एक बाइक से अनिल जा रहे थे, जबकि एक दूसरी बाइक से दो अपराधियों ने उनका पीछा किया। अपराधियों ने पहली गोली उनके सिर पर चलाई लेकिन वह बच गए। फिर दूसरी गोली में उन्हें मार दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें