झंडे उखाड़े और खूब हुआ हंगामा, तरारी में जन सुराज के कार्यक्रम में जमकर तकरार; प्रवक्ता ने भाकपा माले पर लगाया आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने इस हंगामे के लिए भाकपा माले के समर्थकों को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि माले के लोग अपनी हार से घबरा कर जन सुराज की सभाओं में उपद्रव कर रहे हैं।
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होंगे। इस उपचुनाव में पहली बार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी अपनी किस्मत आजमा रही है। प्रशांत किशोर इन सीटों पर जीत का दावा भी कर चुके हैं। लेकिन तरारी में उपचुनाव से पहले जन सुराज के एक कार्यक्रम में जमकर हंगामा बरप गया। दरअसल आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो के बलुआ टोला में जन सुराज पार्टी ने नुक्कड़ सभा आयोजित किया था। इस दौरान वहां अचानक हंगामा खड़ा हो गया। यह हंगामा जिस वक्त हुआ उस वक्त पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती संबोधित कर रहे थे। हंगामे के दौरान जन सुराज के झंडे को उखाड़ा गया।
इस हंगामे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि नुक्कड़ सभा के दौरान वहां हंगामा हो रहा है। एक शख्स दीवार पर लगे पार्टी के झंडे को उखाड़ रहा है। वहां काफी हो-हंगामा हो रहा है और कुछ लोगों की भीड़ जमा है। इधर इस हंगामे के बाद अब जन सुराज पार्टी ने भाकपा माले के समर्थकों पर संगीन आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने इस हंगामे के लिए भाकपा माले के समर्थकों को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि माले के लोग अपनी हार से घबरा कर जन सुराज की सभाओं में उपद्रव कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से भाकपा माले के समर्थक बौखलाहट में हैं।
इसी के साथ पार्टी प्रवक्ता ने निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वो इसपर कड़ी कार्रवाई करें और नुक्कड़ सभा में हंगामा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करें।