PM ने तो कहा था कि दरभंगा में AIIMS बन चुका है, रोहिणी का तंज; पूछ लिए तीखे सवाल
रोहिणी आचर्या ने एक्स पर लिखा, 'दरभंगा में एक और एम्स (AIIMS ? माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो अगस्त , 2023 में ही अपने एक भाषण में बताया था कि दरभंगा में एम्स (AIIMS) का निर्माण हो चुका है…
बिहार के दरभंगा जिले में AIIMS बनने का रास्ता साफ हो चुका है। नीतीश सरकार ने एम्स के लिए करीब 150.13 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को सौंप दी है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने दरभंगा एम्स के प्रबंधन को इससे संबंधित कागजात सौंपे हैं। लेकिन अब इसपर राष्ट्रीय जनता दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल पूछ लिए हैं।
रोहिणी आचार्य ने तंज कसते हुए कहा है कि जब साल 2023 में पीएम मोदी ने यह कहा था कि दरभंगा में एम्स का निर्माण हो चुका है तो फिर वहां दूसरे एम्स की आवश्यकता क्यों पड़ी? रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, 'दरभंगा में एक और एम्स (AIIMS ? माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो अगस्त , 2023 में ही अपने एक भाषण में बताया था कि दरभंगा में एम्स (AIIMS) का निर्माण हो चुका है और वहां मरीजों के इलाज की शुरुआत भी हो चुकी है .. ऐसे में पूछता है बिहार कि "बकौल माननीय प्रधानमंत्री जी जब दरभंगा में एक एम्स (AIIMS) है ही , तो फिर दूसरे के निर्माण के लिए जमीन सौंपे जाने की नौबत क्यूं आन पड़ी?
क्या तब ( अगस्त, 2023 में ) गलतबयानी की थी माननीय प्रधानमंत्री जी ने? अगर ' हाँ ' , तो क्या की गयी गलतबयानी के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी की तरफ से कभी कोई खेद प्रकट किया गया ? " .. दरभंगा एम्स ( AIIMS) की ही तरह पूर्णिया में घरेलू उड़ानों के लिए हवाई - अड्डे का निर्माण भी हो ही गया है और यात्रियों की आवाजाही भी जारी है .. अब कहीं ऐसा न हो कि वहां भी दूसरे हवाई - अड्डे का निर्माण व् उद्घाटन हो जाए!'
बहरहाल आपको बता दें कि दरभंगा में एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को सौंपने के बाद अब शेष 37.31 एकड़ जमीन भी जल्द ही एम्स प्रबंधन को सौंप दी जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया है कि एम्स जल्द चालू हो जाए इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही काफी तेजी से काम कर रहे हैं। पटना के बाद यह दरभंगा का दूसरा एम्स होगा।
डिजाइन के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा में सोभन एम्स का डिजाइन फाइनल करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बना दी है। विशेषज्ञ कमेटी मरीजों की सुविधा आदि का अध्ययन करते हुए डिजाइन फाइनल करेगी। एम्स के लिए पहले डिजाइन बनी थी। लेकिन अब यहां जमीन नीची होने के कारण डिजाइन बदली जा रही है। फाइनल डिजाइन स्वास्थ्य मंत्रालय को मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।