आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह पर मानहानि का आरोप, बीजेपी के मिथिलेश तिवारी ने की शिकायत
बक्सर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके मिथिलेश तिवारी ने आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ मानहानि की शिकायत करते हुए पटना कोर्ट में परिवाद दायर किया है।
बिहार के बक्सर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ पटना की अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज हुई है। बक्सर से चुनाव लड़ चुके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मिथिलेश तिवारी ने यह परिवाद दाखिल कराया है। बीजेपी नेता ने सुधाकर पर आधारहीन और झूठा बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि का केस चलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में आरजेडी सांसद को नोटिस भी भेजा था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला।
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बीजेपी के महामंत्री मिथिलेश तिवारी की ओर से परिवाद दायर किया गया। उनके अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा ने परिवाद पत्र में कहा कि बक्सर के मौजूदा सांसद ने मिथिलेश तिवारी पर 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने के आरोप लगाए थे। इस दौरान सुधाकर की ओर से उनके खिलाफ अससंदीय, असत्य, अपमानजनक और आधारहीन आरोपों और भाषा का भी इस्तेमाल किया गया।
मिथिलेश तिवारी ने अदालत को बताया कि उन्होंने वकील के माध्यम से सुधाकर सिंह को एक अक्टूबर को कानूनी नोटिस भेजा था। मगर सांसद की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद उन्होंने पटना की अदालत में शिकायत की है। उन्होंने अदालत से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, सुधाकर सिंह ने मिथिलेश तिवारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बक्सर में 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। इतना पैसा कहां से आया। एक स्कूल के प्रमुख रहते हुए उनपर 50 लाख का गबन करने के आरोप भी लगाए गए थे।
2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर लोकसभा सीट से सुधाकर सिंह ने मिथिलेश तिवारी को 30 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। सुधाकर को 4.38 लाख वोट मिले, जबकि मिथिलेश को 4.08 लाख वोट ही मिले थे।