Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD MLA Bhai Virendra attacks on BJP Giriraj Singh for commenting on Lalu Yadav

लालू पर गिरिराज की टिप्पणी से RJD भड़की, भाई वीरेंद्र बोले- 10 जन्म लेकर भी... बताया-BJP ने उन्हें क्यों रखा है

राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी पार्टी के सर्वमान्य नेता लालू यादव के समर्थन में गिरिराज सिंह पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि दस जन्म लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता लालू नहीं बन सकता।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 26 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारत रत्न मिलेगा या नहीं यह तो भविष्य में तय होगा लेकिन, वर्तमान में यह सवाल राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। एक क बाद एक नेताओं के बयान से सियासत गर्म है। गिरिराज सिंह की मांग पर पहले राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने कमेंट पास कर दिया तो गिरिराज सिंह ने लालू यादव को लपेट लिया। राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपनी पार्टी के सर्वमान्य नेता लालू यादव के समर्थन में गिरिराज सिंह पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि दस जन्म लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता लालू नहीं बन सकता।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में गिरिराज सिंह को हिंदू मुसलमान के बीच विवाद करवाने के लिए रखा गया है। वे नफरत फैलाने वाला काम करते हैं क्योंकि बीजेपी में नफरत फैलाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है। वे नफरत फैलाने वाले नेता हैं। बीजेपी का कोई नेता दस बार जन्म लेगें तो भी लालू यादव नहीं बन सकता। उनका इतिहास स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।लेकिन, जिन नेताओं की चर्चा की जा रही है उनका नाम काले अक्षरों में इतिहास में दर्ज होगा। नीतीश कुमार को भारत रत्न पर कहा कि उनकी सरकार है जब मन हो दे दें।

ये भी पढ़ें:बिहार में खेला? नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, क्या बोले भाई वीरेंद्र

भाई वीरेंद्र ने 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की। कहा कि बीपीएससी में प्रश्न पत्र लीक हुआ है। जब जब बीजेपी सत्ता में रहती है तब तब पेपर लीक होता है। यह भी कहा कि आन्दोलन कर करे छात्रों और छात्राओं पर लाठी चार्ज करना शर्मनाक घटना है। हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले से उन छात्रों के साथ हैं। आरजेडी सड़क से लेकर सदन तक इस पर लड़ाई लड़ेगी।

ये भी पढ़ें:लालू को संयुक्त राष्ट्र रत्न मिलना चाहिए, RJD सुप्रीमो पर गिरिराज ने कसा तंज

भाई वीरेंद्र ने फिर से नीतीश कुमार राजद के सात आने का ऑफर दिया। कहा कि जब वे रात को सोते हैं तो सपना आता होगा कि देश द्रोहियों के साथ मिले हुए हैं। उनसे छुटकारा लेना चाहते हैं को हमारे साथ आ सकते हैं। नीतीश जी समाजवादी विचारधारा के लोग हैं। हम लोगों के साथ आकर गला मिलिए।

बताते चलें कि पटना में एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा था कि लालू यादव को भारत रत्न देने से काम नहीं चलेगा। उन्हें संयुक्त राष्ट्र रत्न दिया जाना चाहिए। इसी बात पर भाई वीरेंद्र उखड़ गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें