Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD demonstration in Bihar for caste census on September 1 under the leadership of Tejashwi

तेजस्वी के नेतृत्व में RJD का हल्लाबोल, जातीय जनगणना के लिए राजद का 1 सितंबर को पूरे बिहार में प्रदर्शन

जातीय जनगणना और बिहार में आरक्षण की सीमा 65 फीसदी किए जाने के फैसले को नौवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आरजेडी पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद हल्ला बोलेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSat, 31 Aug 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना कराने और बिहार में आरक्षण की सीमा को 65 बढ़ाए जाने के निर्णय को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग के लिए राजद की ओर से राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन 1 सितंबर यानी रविवार को होगा। धरना सभी जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। पटना में आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।

शनिवार को इसकी तैयारी की समीक्षा प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में की। बैठक में धरना में व्यापक स्तर पर लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों और सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिव शामिल थे। जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद का अपनी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्देश दिया। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि धरना के दौरान सभी जिलों के जिलाधिकारियों को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:नीतीश जब तक जिंदा रहेंगे, मुख्यमंत्री रहेंगे; तेजस्वी को 8 सीट मिलेगी: अनंत सिंह

इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि जातिगत जनगणना की हमारी बहुत पुरानी मांग है। लालू प्रसाद जब जनता दल के अध्यक्ष थे तभी से यह हमारी मांग रही है। उसी का परिणाम रहा कि जनता दल की संयुक्त मोर्चा सरकार ने 𝟏𝟗𝟗𝟔-𝟗𝟕 में 𝟐𝟎𝟎𝟏 की जनगणना में जातिगत गणना कराने का निर्णय भी लिया था लेकिन 𝟏𝟗𝟗𝟗 में 𝐁𝐉𝐏 के नेतृत्व में 𝐍𝐃𝐀 की सरकार बनने पर उन्होंने वह निर्णय पलट दिया। नीतीश कुमार जी भी वाजपेयी जी नेतृत्व में उसी 𝐍𝐃𝐀 कैबिनेट का हिस्सा थे। 𝟐𝟎𝟏𝟏 की जनगणना से पूर्व उसमें जातिगत जनगणना की माँग को लेकर 𝟐𝟎𝟏𝟎 में लालू सहित प्रमुख समाजवादियों ने संसद में पुरजोर तरीके से अपनी बात रख तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा जातिगत गणना/सामाजिक आर्थिक सर्वे कराने की स्वीकृति देने के बाद ही संसद चलने दी थी।

लेकिन 𝐍𝐃𝐀/𝐁𝐉𝐏 सरकार ने 𝟏𝟎 वर्षों बाद होने वाली 𝟐𝟎𝟐𝟏 की जनगणना भी नहीं कराई। हमने तो केवल 𝟏𝟕 महीनों के अल्प सेवाकाल में बिहार में जाति आधारित गणना करा और उसी अनुपात में आरक्षण भी बढ़ाया। अगर इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने जातिगत जनगणना नहीं कराई तो वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहासित वर्गों के लोग भाजपाइयों को क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। 𝐁𝐉𝐏 को समर्थन दे रहे क्षेत्रीय दल बिना रीढ़ के हड्डी के सिद्धांतहीन लोगों के हाथ में है। मोदी जी, देख लेना हम आपको जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे। इसी के मद्देनजर अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें