Hindi Newsबिहार न्यूज़Retired GM of Industries Department beaten to death fight over a small matter in Saharasa

उद्योग विभाग के रिटायर्ड जीएम की पीट-पीटकर हत्या, छोटी सी बात पर हुआ था झगड़ा

डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई। जिस दौरान मृतक जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पलास्टर कराने के दौरान हुई विवाद को लेकर घटना हुई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सहरसा में एक अवकाश प्राप्त पदाधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव की घटना है। मामूली से आपसी विवाद में उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक जवाहर पासवान को उनके पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला। सहरसा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिवार मे कोहराम मचा है।

मामले की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सदर अस्पताल पंहुचे और मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई। जिस दौरान मृतक जख्मी हो गए। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पलास्टर कराने के दौरान हुई विवाद को लेकर घटना हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पंहुचकर छानबीन किया गया।

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब कांड पर एक्शन में नीतीश; DGP को कड़ा निर्देश, आमजनों से मार्मिक अपील

इधर मृतक के पुत्र राज सागर ने बताया कि बुधवार से मेरे घर की गली में प्लास्टर हो रहा था। मेरे पूर्वजों ने हीं पड़ोसी रमेश पासवान को बसने के लिए जमीन दिया था। दो दिन पहले हीं उसे सूचना दी गई थी कि गली का प्लास्टर हो रहा है। पलास्टर होने तक आप पीछे के रास्ते का आवागमन के लिए इस्तेमाल किजिएगा। दोनों लोगों को प्लास्टर होने से फायदा होगा। लेकिन पड़ोसी रमेश पासवान के बेटों ने अगले दिन मारपीट कर दिया।

ये भी पढ़ें:बढ़ रहा जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा, सीवान में 20 और छपरा में 12 ने तोड़ा दम

राज सागर ने बताया कि बुधवार को प्लास्टर हुआ। गुरुवार को सुबह रमेश पासवान का दोनों बेटा आया और गाली- गलौज करने लगे। दोनों ने गाली देते हुए कहा कि इधर से नहीं आएंगे जाएंगे। जिसके बाद पिताजी ने दोनों को समझाया। लेकिन सभी मिलकर मारपीट करने लगा। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिटाई के कारण मौके पर हीं पिता की मौत हो गई थी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें