Hindi Newsबिहार न्यूज़Rape with girl for 5 years when pressured for marriage boyfriend viral her intimate photos in Patna Bihar

पांच साल तक यौन शोषण, शादी के लिए दबाव बनाया तो गंदी तस्वीरें वायरल, मनचले ने युवती को दी प्यार की सजा

दोनों के बीच पांच साल से ज्यादा समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने युवती से शादी का वादा किया था। लड़की झांसे में आ गई और दिल के साथ साथ खुद के उसके हवाले कर दिया। जल्द शादी कर लेने का झांसा देकर वह लगातार उसके साथ हमबिस्तर होता रहा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 12 Oct 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां एक मनचले ने अपने गर्लफ्रेंड की जिन्दगी खराब करने के लिए हद पार कर दी। बदमाश ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाकर 5 सालों तक यौन शोषण किया और जब मन भर गया तो उसे प्यार करने की ऐसी सजा दी जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। प्रेमी युवक ने प्रेमिका के व्हाट्सएप के स्टेटस पर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दिया। मजबूर होकर युवती ने कानून का सहारा लिया है। थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो आरोपी फरार है। लड़की डिप्रेशन की शिकार हो गई है। घटना पटना के मसौढ़ी थाना इलाके के एक गांव की है।

आरोपी युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है जो मसौढ़ी थाना के गंगाचक मलिकाना गांव का निवासी है। वह ग्राणीण रामदेव दास का बेटा है। लड़की दूसरे गांव की रहने वाली है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच पांच साल से ज्यादा समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने युवती से शादी का वादा किया था। लड़की झांसे में आ गई और दिल के साथ साथ खुद के उसके हवाले कर दिया। जल्द शादी कर लेने का झांसा देकर वह लगातार उसके साथ हमबिस्तर होता रहा। इस दौरान बदमाश ने युवती की कुछ अंतरंग तस्वीरें भी बना ली जिसकी जनकारी युवती को नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें:जीजा के बच्चे की मां बनी नाबालिग साली, किया था रेप, आरोपी गिरफ्तार

मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ माह से लड़की राहुल पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसके साथ विवाद कर लिया और अलग रहने लगा। थाने को दिए गए आवेदन में बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को युवती ट्यूशन से पढ़ाई करके लौट रही थी। रास्ते में आरोपी राहुल ने उसे घेर लिया और जबरन मोबाइल छीन लिया। उसी रात राहुल ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसकी कल्पना भी उसने नहीं की थी। राहुल ने युवती के व्हाट्सएप के स्टेटस पर उसी की अंतरंग और अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दिया। जब तस्वीर वायरल हुई तब जाकर युवती को इस बात की भनक लगी। जब लड़के की मां से शिकायत की गयी तो युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उसकी मां के साथ भी मारपीट की। मसौढ़ी थाने में युवती के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें