Hindi Newsबिहार न्यूज़Rajiv Pratap Rudy reply to a question on Rohini Acharya getting praises for political harmony

रोहिणी आचार्या पर सवाल से भड़के राजीव प्रताप रूडी, लेकिन जवाब सुनकर लोग वाह-वाह कर रहे

  • सारण से भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या को लेकर एक सवाल से मीडिया पर ही भड़क उठे। रूडी ने राजनीतिक सौहार्द भरा जो जवाब दिया, उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 23 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on

सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या को लेकर एक सवाल पर पत्रकारों को ऐसा सुनाया कि लोग सोशल मीडिया पर उनके राजनीतिक सौहार्द भरे बयान की तारीफ कर रहे हैं। रोहिणी आचार्या लोकसभा चुनाव में सारण सीट से 13661 वोट के अंतर से पांच बार सांसद रह चुके रूडी से हार गई थीं। रोहिणी के राजनीतिक जीवन का यह पहला चुनाव था। रूडी इससे पहले 2014 में लालू की पत्नी राबड़ी देवी, 2019 में उनके समधी चंद्रिका राय को भी हार चुके हैं।

पत्रकारों ने राजीव प्रताप रूडी से रोहिणी आचार्या के अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की अटकलों पर सवाल पूछा था। इस पर रूडी ने कोई जवाब देने से मना कर दिया और कहा- “देखिए, छोटी बेटी है। आप लोग हमसे ये सब सवाल ना पूछा करें। चुनाव के समय आप लोगों ने बहुत खराब-खराब सवाल किया। और हम टालते गए हैं। वो लालू जी की बेटी है। अच्छा करे। छपरा की जनता ने हमको जिताकर भेज दिया।”

रोहिणी आचार्या को लक्ष्मण यादव ने हरवाया, जानिए कैसे राजीव प्रताप रूडी सारण से जीते

रूडी ने आगे पत्रकारों से कहा- “आप लोग बार-बार मुझे उकसाते हैं। छोटी बेटी है। अपने पिता को उसने किडनी दिया है। और, सचमुच एक बड़ा त्याग किया है। लेकिन हमसे बार-बार ये सवाल चुनाव में पूछते रहे और अब आप दोबारा पूछ रहे हैं। मैं सहमत नहीं हूं आपके इस सवाल से।”

राजीव प्रताप रूडी ने मोदी सरकार से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मांगा, बिहार को कैसे मिलेगा, मंत्री ने बताया

पहले छपरा सीट से दो बार एमपी रहे और अब सारण सीट से लगातार तीन बार से जीत रहे राजीव प्रताप रूडी केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। रूडी एक पायलट भी हैं और कई बार इंडिगो एयरलाइंस का विमान उड़ाते मिल जाते हैं। कुछ समय पहले रूडी सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकील के ड्रेस में भी नजर आए थे। लोकसभा में बिहार के सवालों को वो लगातार उठाते रहते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें