Hindi Newsबिहार न्यूज़Railways 7 hour mega block many trains including Patna Dumka Express affected 10 cancelled

रेलवे का कल 7 घंटे मेगा ब्लॉक, पटना-दुमका एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित; 10 रद्द

जमालपुर-किऊल रेलखंड पर सब-वे निर्माण के चलते शनिवार को 7 घंटे मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण यहां से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। साथ ही 10 पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, भागलपुरFri, 9 May 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे का कल 7 घंटे मेगा ब्लॉक, पटना-दुमका एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित; 10 रद्द

बिहार के मुंगेर और लखीसराय जिले में रेलवे का शनिवार को 7 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा। इसके चलते गया, जमालपुर, सहरसा और किऊल की 10 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पटना-दुमका एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल समेत कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जमालपुर-किऊल सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के स्थान पर सब-वे बनाया जा रहा है। सब-वे निर्णाण के लिए 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशन के बीच सुबह सवा 7 बजे से दोपहर सवा 2 बजे तक यातायात और पावर ब्लॉक का फैसला लिया गया है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही रिशेड्यूल किया गया है।

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी-

56616 गया जमालपुर पैसेंजर 9 मई को

05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर 9 मई को

53479 जमालपुर किऊल पैसेंजर 10 मई को

53480 किऊल जमालपुर पैसेंजर 10 मई को

73421 जमालपुर किऊल पैसेंजर 10 मई को

73422 किऊल जमालपुर पैसेंजर 10 मई को

63423 जमालपुर किऊल पैसेंजर 10 मई को

63424 किऊल जमालपुर पैसेंजर 10 मई को

05509 सहरसा जमालपुर पैसेंजर 10 मई को

05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर 10 मई को

ये भी पढ़ें:बिहार में चलती ट्रेन से युवती को फेंका, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर दिया धक्का

9 मई को ये ट्रेनें रिशेड्यूल

15658 कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4.5 घंटे

22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 4 घंटे

ये भी पढ़ें:बिहार में तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक पहुंचा, इस रूट पर चलाने की तैयारी

10 मई को इन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया

12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 3 घंटे

22405 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 4 घंटे

13236 दानापुर साहिबगंज एक्सप्रेस 4 घंटे

13334 पटना दुमका एक्सप्रेस 5 घंटे

03266 राजगीर खगड़िया स्पेशल 3.5 घंटे

53404 गया जमालपुर पैसेंजर 4 घंटे

13333 दुमका पटना एक्सप्रेस 5 घंटे

इन ट्रेनों का आंशिक समापन होगा-

ट्रेन नंबर 13409/10 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन 10 मई को जमालपुर में ही समापन होकर वहीं से वापस चलेगी

गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 10 मई को किऊल पर समाप्त होगी और फिर वहीं से शुरू होगी

साहिबगंज जमालपुर मेमू ट्रेन को 10 मई को भागलपुर तक ही चलाया जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें