Hindi Newsबिहार न्यूज़raid on Income tax commissioner house in patna

चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर पर ही पड़ गया आयकर विभाग का छापा, घूसखोरी का मामला

पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार को एक दिन पहले 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया था ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 27 Aug 2024 12:35 PM
share Share

बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है।  झारखंड के धनबाद में पदस्थापित मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार पर हैं। यह पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार को एक दिन पहले 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई की एक टीम आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त संतोष कुमार से उनके कार्यालय में बैठकर पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने धनबाद में पदस्थापित आयकर आयुक्त संतोष कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। आरोप है कि इनकम टैक्स की राशि के घालमेल और टैक्स चोरी के एवज में वो घूस ले रहे थे। बताया जा रहा है कि झारखंड के धनबाद के एक बड़े कोयला कारोबारी से इनकम टैक्स को मैनेज करने के एवज में वो 10 लाख रुपये की घूस ले रहे थे। इस मामले में अफसर के एक करीबी असगर नाम के शख्स को भी हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई थी।

इसी आयकर अधिकारी का कनेक्शन बिहार के पटना से भी सामने आया था। जिसके बाद अब अधिकारी पर आयकर विभाग का शिकंजा भी कस गया है। आयकर विभाग के अलावा सीबीाई की टीम ने भी अफसर के पटना स्थित आवास और दफ्तर पर छानबीन की थी। धनबाद स्थित आयकर कार्यालय में भी यहां के कारोबारियों से जुड़े आयकर लेनदेन को खंगाला जा रहा है। यह जानकारी सामने आई थी कि घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई की टीम ने धनबाद के मटकुरिया निवासी और ट्रांसपोर्टर सह जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव डॉक्टर प्रणव पूर्व सहित करीब 5 लोगों से पूछताछ की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें