Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul gandhi is bouncer said giriraj singh on parliament push and shove incident

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बाउंसर हैं, संसद में धक्का-मुक्की वाले कांड पर बोले BJP सांसद गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एलओपी नहीं हैं बल्कि एक ब्लैक बेल्ट लिए हुए बाउंसर की भूमिका में रहते हैं। वो सांसदों को अपने ताकत के बल पर शारीरीक रूप से धक्का देते हैं। कांग्रेस ने पूरी जिंदगी बाबा साहब अंबेडकर से नफरत की है।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायWed, 25 Dec 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने संसद में कुछ सांसदों को धक्का दिया। इस धक्के की वजह से उन्हें चोट आई है। 19 दिसंबर को संसद में बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोट आई थी। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। अब इस मामले में बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी बाउंसर हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एलओपी नहीं हैं बल्कि एक ब्लैक बेल्ट लिए हुए बाउंसर की भूमिका में रहते हैं। वो सांसदों को अपने ताकत के बल पर शारीरीक रूप से धक्का देते हैं। कांग्रेस ने पूरी जिंदगी बाबा साहब अंबेडकर से नफरत की है।’

गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ना सिर्फ आंबेडकर को दो बार हराने का काम किया और ना सिर्फ उन्हें मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया बल्कि जीवन भर नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भारत रत्न मिला लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर को कांग्रेस ने नहीं दिया। इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने आगे कहा, 'कांग्रेस झूठी बातें फैलाकर अपने पापों से नहीं बच सकती है।

आपको बता दें कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बातों के खिलाफ राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने प्रदर्शन किया था। 19 दिसंबर को यह प्रदर्शन संसद में प्रदर्शन किया था। इसी दौरान दोनों ही दलों के बीच टकराव हुआ था। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के सिर में चोट लग गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें