Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsYouth Empowerment Training Program by Art of Living in Purnia

आर्ट ऑफ लिविंग दे रहा है युवाओं को नई दिशा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा ही किसी देश के भविष्य होते हैं। ऐसे में अगर युवाओं को आंतरिक और बाह्य रूप से

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 25 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
आर्ट ऑफ लिविंग दे रहा है युवाओं को नई दिशा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।युवा ही किसी देश के भविष्य होते हैं। ऐसे में अगर युवाओं को आंतरिक और बाह्य रूप से सशक्त बना दिया जाए और सही दिशा मिल जाए तो देश और समाज की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है। इसी उद्देश्य से वैश्विक मानवतावादी एवं आध्यात्मिक गुरुदेव रविशंकर महाराज की विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था आर्ट ऑफ लिविंग पूर्णिया में युवाओं में ऊर्जा भरने का कार्य कर रही है। इसके लिए संस्था के जिला समन्वयक शिवेश सिंह के नेतृत्व में एक वृहत युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम (यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम) का आयोजित की गई । यह प्रशिक्षण 23 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा। आध्यात्मिक गुरू रविशंकर शांति और विश्व बंधुत्व के अग्रदूत माने जाते हैं। ऐसे में उनकी संस्था तनाव मुक्त और हिंसा मुक्त समाज के निर्माण के लिए दुनिया भर में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अभियान चला रही है। ज्ञात हो कि 8 मार्च को रविशंकर पूर्णिया की यात्रा पर आ रहे हैं ,जो रंगभूमि मैदान में आयोजित महासत्संग में भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें