हर्षोल्लास के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा अर्चना
फोटो शहर के कई इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास और
पूर्णिया। शहर के कई इलाकों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में किया गया। कोर्ट स्टेशन परिसर, हवाई अड्डा रोड, कचहरी, मधुबनी समेत कई इलाके में मां सरस्वती की पूजा की गई और लोगों में पूजा का प्रसाद बांटा गया। कहीं मंदिर में तो कहीं पंडाल बना कर लोगों ने पूजा अर्चना की। मधुबनी के प्रताप नगर में कई जगहों पर पूजा अर्चना की गई। दो जगह पंडाल लगा कर मां सरस्वती की पूजा की गई और एक जगह मंदिर में मुर्ति की स्थापना की गई थी। पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ की तरफ से कई थी। दर्जनों शिक्षक और छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद थे। मंत्रोच्चार और भक्ति वंदना की गूंज में आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा संयोजक सह पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने बताया कि प्रताप नगर मधुबनी में पिछले दस साल से मां सरस्वती की पूजा अर्चना हो रही है। कोविड-19 को लेकर भीड़ कम है। हर साल इससे भी ज्यादा भीड़ होती थी। कोर्ट स्टेशन परिसर में स्थित मंदिर में भी मां सरस्वती की स्थापना की गई थी। परिसर में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन कमेटी छात्र परिषद द्वारा ये आयोजन किया गया। प्रिंस राज ने बताया कि सभी युवकों ने आपस में चंदा कर करीब 42 हजार रुपए जमा किए। मूर्ति का निर्माण भी मंदिर परिसर में कारीगर को बुला कर करवाया। आधे किलोमीटर दूर कोर्ट स्टेशन मोहल्ला हवाई अड्डा रोड के किनारे कुछ उत्साही युवकों ने भी पंडाल लगा कर मूर्ति की स्थापना की थी। मां सरस्वती के दर्शन के लिए दिन भर लोग आते जाते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।