नि:शुल्क सेवा शिविर का मरीजों को मिला लाभ
कसबा, एक संवाददाता। विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ ने पिछले कई वर्षों से सामाजिक और धार्मिक कार्य के साथ साथ गरीब बेसहारो की मदद के लिए बढ़चढ़ कर हिस
कसबा, एक संवाददाता।विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ ने पिछले कई वर्षों से सामाजिक और धार्मिक कार्य के साथ साथ गरीब बेसहारो की मदद के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, मां पंचा देवी और ग्रीन पूर्णिया के तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन कसबा के बीडी जेजानी महाविद्यालय गढ़बनेली में किया गया। भाजपा नेता किशोर जायसवाल, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, सीमांचल प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, डॉ. ए.के. गुप्ता एवं आशीष गोस्वामी ने सम्मलित रूप से शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान राजेश यादव भी उपस्थित रहे। सेवा इस सेवा शिविर में पूर्णिया के जाने-माने डॉ. बी पी साह, डॉ. ए. के. गुप्ता, डॉ. मधुर कुमार साह, डॉ. नीलू भगत, डॉ. रत्नदीप कुमार, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. अमीषा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. आनंद कुमार चौधरी, डॉ. मोनिका कुमारी, डॉ. सतीश कुमार ने नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर गरीबों और बेसहारों के प्रति आस्था प्रकट की। इस कार्य को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी और दिलीप कुमार दीपक ने सभी का सम्मान पत्र और भगवा वस्त्र से सम्मानित किया। सेवा शिविर का 500 रोगियों ने लाभ उठाया। मौके पर पूर्णिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार, गुरुदेव कुमार महलदार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, मनोज सिंह, आनंद सिंह, राजकिशोर कुमार, मंटू सिंह, बेबी कुमारी, रचना सिंह, काजल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।