Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाWinter Clothing Market Thrives in Purnia as Cold Sets In

सर्दी बढ़ने के साथ सज गया गर्म कपड़ों का बाजार

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है। न केवल शहर के चौक-चौराहे बल्कि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 27 Nov 2024 07:57 PM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों का बाजार सजने लगा है। न केवल शहर के चौक-चौराहे बल्कि मुख्यालय की तरफ जाने वाली हर सड़क के किनारे छोटी बड़ी कई दुकानें सज गई है। इनमें कई दुकानदारों ने ठेले पर तो कई न अपनी चट्टी बिछा दी और गर्म कपड़ों को उतार दिया। यह नजारा चहुंओर दिखने लगा है। शहर के लाइन बाजार से लेकर फोर्ड कम्पनी तक सड़क किनारे दर्जनों दुकानों सज गई है। यहीं नजारा गंगा दार्जिलिंग रोड में दिख रहा है। रेडिमेड कपड़ों की दुकानदारों ने ठंड में वूलेन के कपड़ों को पूरी तरह से उतार दिया है। यहां सस्ते में सामान मिल जाता है। जरूरत के हर कपड़े भी कमोबेश जरूरत के हिसाब से मिल जाता है।

-वूलेन की दुकानों पर खरीददारों की भीड़:

-वूलेन की दुकानों में भी खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जरूरतमंद पसंदीदा ऊन की खरीददारी करने लगे हैं। उलेन के सामान को लेकर एक तरफ जहां साईकिल पर सवार लेकर गली गली घुमने लगे हैं वहीं कई स्थानों पर उलेन के बाजार सज गए हैं। इन बाजारों में पसंद के सामान लोग खरीद सकते हैं। उलेन में रंग बिरंगी उलेन के बाजार शहर के कई स्थानों पर दिखने लगी है।

-गली-गली घूम कर कपड़े बेच रहे कश्मीरी:

-ठंड बढ़ने के साथ शहर के गली गली में घूम घूम कर कश्मीरी कपड़े बेचने लगे हैं। शहर के हर गली मुहल्ले में टोटो व रिक्शा पर गर्म कपड़े कश्मीर बेच रहे हैं। इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। शहर के खीरू चौक के समीप दो तीन अलग अलग स्थानों पर कश्मीरी कपड़ों के शॉल, कम्बल समेत उनी वस्त्र के बाजार सज गए हैं। इन स्थानों पर शाम ढलने के साथ खरीददारों की भीड़ लगने लगी है। यहीं नजारा अन्य कई स्थानों मसलन रजनी चौक से जुड़े मार्ग, जिला स्कूल रोड, एन एच 31 मार्ग समेत कई स्थानों पर दिखने लगा है।

-गर्म कपड़े के दामों में भी आया उछाल:

-भट्टा बाजार, लखन चौक, टैक्सी स्टैंड रोड, आर एन साह चौक मार्ग स्थित गर्म कपड़े के दुकानदार मिथिलेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि छोटे छोटे दुकानों में जरूरतमंदों की भीड़ है। बड़े और स्थायी दुकान के बजाय चौराहे और सड़क के किनारे लोगों को कम कीमत में ठंड का सामना मिल जाता है। ऐसे में दुकान तक पहुंचने में लोग अपनी जरूरत पूरा कर लेते हैं। दुकानों में चीटर, जैकेट आदि गर्म सामान में पांच से सात फीसदी तक दाम में भी इजाफा है। अभी चीटर, जैकेट, ट्रोजर, मोजा, दास्ताने, टोपी, शॉल, स्वेटर,हूडी आदि की मांग ठंड पड़ने के कारण जोर पकड़ने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें