Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsWeekly Police Parade Creates Panic Among Criminals in Bhawanipur

थानों में साप्ताहिक परेड से अपराधियों में हड़कंप

भवानीपुर, एक संवाददाता। पुलिस के द्वारा सक्रिय अपराधियों के थाना में साप्ताहिक परेड से प्रखंड क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस साप्ताह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 20 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर, एक संवाददाता।पुलिस के द्वारा सक्रिय अपराधियों के थाना में साप्ताहिक परेड से प्रखंड क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस साप्ताहिक परेड के भय से अपराधी दूसरे प्रदेश में जाकर मेहनत मजदूरी करने लगे हैं। दूसरे प्रदेश में चले जाने वाले सक्रिय अपराधियो का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से परेड कराया जाता है। आपराधिक घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन के द्वारा यह योजना सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर थाना में 20, बलिया थाना में एक महिला सहित तीन एवं भवानीपुर थाना में कुल 40 सक्रिय अपराधी चिन्हित किए गए हैं । पुलिस के इस तकनीक से अपराधियो में हड़कंप है। आदतन अपराधी नया अपराध करने से डर रहे हैं। उसे प्रत्येक सप्ताह रविवार को थाने में थानेदार के समक्ष हाजरी लगानी पड़ती है ।

.....मुख्य धारा से जुटने वालो को दी गयी है छूट :

प्रत्येक सप्ताह रविवार को थाना में हाजरी लगाने वाले वैसे सक्रिय अपराधी को सशरीर हाजरी लगाने से छूट दी गयी है जो वर्तमान समय मे अपराध की दुनियां को तौबा कर समाज के मुख्य धारा में शामिल होकर अपने परिवार को चलाने के लिए दूसरे प्रदेश चले गए हैं। हालांकि वैसे लोगों को थानेदार के मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी हाजरी लगानी पड़ती है। हाजरी के बाद इसकी सूचना गोपनीय शाखा को दी जाती है ।

..... थानेदार को फीडबैक लेने का निर्देश :

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सक्रिय आपराधिक सूची में शामिल अपराधियों का ना सिर्फ साप्ताहिक हाजरी लेने का निर्देश एसपी के द्वारा दिया गया है, बल्कि उसके प्रत्यके दिन की गतिविधि पर भी नजर रखी जाती है। उन्होंने बताया कि संबंधित मौजा के चौकीदार के माध्यम से उसके सभी सामाजिक गतिविधि पर नजर रखा जाता है। कुछ शातिर अपराधियों पर उसके आसपास के लोगों से फीडबैक लेकर पुलिस के द्वारा समय-समय पर उससे पूछताछ भी की जाती है। यह देखकरअपराध करने वाले को सौ बार सोचना पड़ रहा है। प्रखंड क्षेत्र के तीनों थाना के थानाध्यक्षों ने बताया कि रविवार को सभी सक्रिय अपराधियों की हाजरी लगवाई गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें