आज हो सकती है हल्की वर्षा
-लगातार 13 अप्रैल तक वर्षा के आसार पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मंगलवार से लेकर 13 अप्रैल के बीच वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुम

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। मंगलवार से लेकर 13 अप्रैल के बीच वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। हालांकि पूर्व के जारी पूर्वानुमान में सिर्फ 7 अप्रैल और 8 अप्रैल को वर्षा बताया गया था लेकिन अद्यतन पूर्वानुमान में 13 अप्रैल तक वर्षा के आसार बताए गए हैं। इंडेक्स के अनुसार 8 अप्रैल को हल्की वर्षा होगी तो 9 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक भारी वर्षा के आसार हैं तथा 13 अप्रैल को धीरे-धीरे हल्की बूंदाबांदी के साथ वर्षा समाप्त हो जाएगी। इधर, मौसम विभाग ने गेहूं किसानों को मौसम का अंदाज लेकर काम करने की सलाह दी है। कहा गया है कि यदि गेहूं की कटाई हो गई हो तो उसे सुरक्षित स्थानों पर रख दें। यदि अभी गेहूं खेतों में है तो उसे रहने दें। हालांकि वर्षा की संभावना को लेकर मक्का के किसानों में काफी हर्ष का माहौल है क्योंकि मक्का की खेती भीषण गर्मी के कारण प्रभावित हो रही है। इधर सोमवार को सूरज की किरणें काफी तेज नहीं लेकिन पुरवइया हवा के कारण मौसम में आपेक्षिक रूप से आद्रता बढ़ी रही। इधर सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वर्षा की संभावनाओं को इससे भी बल मिलता है कि सोमवार से ही पुरवइया हवा तेज हो गई और शाम होते होते ठंडी हवा चलने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।