निगम क्षेत्र में 14 वार्ड से निकाला जा रहा है पानी.
जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए काम चल रहा है। मंगलवार को निगम में 33 मशीनों को काम पर लगाया गया था। इसके पहले सोमवार को इन्हीं जगहों पर मशीन लगा कर पानी निकाला...
जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए काम चल रहा है। मंगलवार को निगम में 33 मशीनों को काम पर लगाया गया था। इसके पहले सोमवार को इन्हीं जगहों पर मशीन लगा कर पानी निकाला गया था। सोमवार को हुई बारिश ने समस्या को और बढा दिया था।
मंगलवार को वार्ड नंबर सात में विकास बाजार के पीछे एक मशीन, वार्ड छह में कचहरी के पीछे एक मशीन, वार्ड नंबर 12 में सुभाष नगर दो पंप सेट, वार्ड नंबर एक आमबाड़ी में एक मशीन, वार्ड नंबर दो के अटल नगर में एक मशीन, वार्ड नंबर 39 कें बंगाली टोला में दो पंप सेट, वार्ड नंबर 15 के लंका टोला में एक मशीन, वार्ड नंबर तीन के शांति नगर में दो और शास्त्री नगर में चार मशीन, वार्ड चार के मिर्जा हाता और दुर्गा मंदिर के पीछे तीन मशीन, वार्ड नंबर पांच छोटी मस्जिद के पास दो मशीन और शास्त्री नगर में दो मशीन, वार्ड 19 में तीन, वार्ड 17 में तीन, वार्ड 24 में तीन और वार्ड 26 में दो मशीन लगा कर पानी निकाला जा रहा है।
मेयर सविता देवी ने बताया कि जलनिकासी का काम लगातार हो रहा है। कई मोहल्ले में पंप लगाया गया तो कुछ जगहों पर सड़क काट कर और कुछ जगहों पर कच्चा नाला खोद कर पानी निकाला गया। काटे गए सड़क पर ह्यूम पाइप लगाया गया है। जहां पर भी परेशानी बची है उसे दूर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।