छठ पर्व के दौरान कार्यक्रम में बार बालाओं के नृत्य का वीडियो वायरल
बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी, संवादसूत्र। छठ पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ब
बनमनखी, संवादसूत्र। छठ पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रम में बार बालाओं के नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो बनमनखी का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की ‘हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। बनमनखी के एसडीओ चन्द्रकिशोर सिंह ने बताया कि उन्होंने भक्ति जागरण के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति दी थी। इधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया खूब आ रही है। बताया जा रहा है कि छठ के संध्याकालीन अर्घ्य के दिन नगर परिषद के वार्ड 11 स्थित कॉलेजिएट छठ पोखर घाट के समीप भक्ति जागरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कुछ देर चले भजन-कीर्तन के बाद फिल्मी गीत-संगीत के साथ नृत्यांगनाओं की ओर से अश्लील गानों पर नृत्य परोसे जाने लगे। एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए बनमनखी थानाध्यक्ष को जबावदेही दी गयी है। जांचोपरान्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।