फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, घायल
मीरगंज थाना अंतर्गत कठबजरा गांव में गेहूं की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक महिला सहित दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस में...

मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत कठबजरा गांव में गेहूं की फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में दोनों तरफ लोगों को गंभीर चोटें लगी है। जिसमें एक महिला भी जख्मी हुई है। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। एक पक्ष से प्रतिमा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार की दोपहर खेत मे दोनों पति पत्नी गेहूं काट रही थी। इसी दौरान कठबजरा निवासी रामपुकार साह, पप्पू साह, मोहन साह, सुनीता देवी लाठी-डंडे, रॉड आदि लेकर खेत पर आया और धमकी देते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने पहुंचा बेटा नितिन कुमार को मोहन कुमार ने आंख में मर्चि डाल दिया। दूसरे पक्ष से सुनीता देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अपने खेत में गेहूं काट रही थी इसी बीच पूर्व से घात लगाए सभी आरोपियों एकजुट होकर हरवे-हथियार के साथ मारपीट की। नितिन कुमार दबिया लेकर बायां हाथ पर वार कर दिया जिससे जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।