निबंधन कार्यालय के सामने दो पक्षों में मारपीट
बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी, संवाद सूत्र। निबंधन कार्यालय बनमनखी के सामने जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट एवं हं
बनमनखी, संवादसूत्र।निबंधन कार्यालय बनमनखी के सामने जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट एवं हंगामा के कारण अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनमनखी के झौवारी गांव निवासी मुमताज पिता धोनी एवं उनके चचेरे भाई नवाब पिता अजीम के बीच जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्ष से आए लोगों के हस्तक्षेप करने के कारण बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जिसमें महिलाएं एवं पुरुष दोनों शामिल थे। घटना शुक्रवार की संध्या 6:15 बजे हुई। उस समय बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में निबंध का कार्य चल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर जमीन रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों के बीच घरेलू विवाद के कारण हंगामा एवं मारपीट क घटना होती है। हालांकि बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो होमगार्ड के जवान तैनात हैं। इसके बावजूद यहां लगातार विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वही संबंध में बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही गस्ती गाड़ी को वहां भेजा गया था। मामले को लेकर थाने में अभी तक कोई व्यक्ति नहीं पहुंचा है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।