Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsViolence Erupts at Purnia University Exam Department Over Marksheets

पूर्णिया : छात्रा का मार्क्सशीट छात्र को दिये जाने पर आपत्ति, मारपीट

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुक्रवार को शाम चार बजे

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 22 Nov 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुक्रवार को शाम चार बजे के करीब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। छात्रा का मार्क्सशीट छात्र को दिये जाने की आपत्ति के बाद जमकर हाथापाई हुई। पहले नोंकझोंक से शुरू विवाद में दोनों पक्षों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि परीक्षा विभाग में ही दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। परीक्षा विभाग के अंदर ही बहसबाजी व मारपीट की घटना से शोरशराबा शुरू हो गया। करीब पंद्रह मिनट तक हो हंगामा के बाद मौके पर पहुंचे परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने मामले की तहकीकात शुरू की तो किसी छात्रा का मार्क्सशीट बगैर परीक्षा नियंत्रक की अनुमति के दूसरे किसी छात्र को देने का मामला सामने आया। परीक्षा नियंत्रक ने इसके उपरांत आरोपी कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य को लेकर चेतावनी दी। इस बीच मारपीट की घटना में जख्मी हुए एक पक्ष के द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवायी गई है, जिसके आलोक में पुलिस भी पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में घटना की तहकीकात करने के लिए पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें