Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsVegetable Farming Transforms Lives in Bhawanipur Farmers Shift from Traditional Crops

सब्जी की खेती कर समृद्ध बन रहे हैं किसान

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में खेत में लहलहाती सब्जी की खेती दर्जनों परिवारों के लिए खुशहाल जीवन का आधार बन गई है। कभी आर्थिक त

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 9 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में खेत में लहलहाती सब्जी की खेती दर्जनों परिवारों के लिए खुशहाल जीवन का आधार बन गई है। कभी आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान अब सब्जियों से प्राप्त आमदनी के सहारे उन्नत व खुशहाल जीवन गुजार रहे हैं। ज्ञात हो कि क्षेत्र के किसान धान और मक्के की परंपरागत खेती की बढ़ती लागत और घटते लाभ की वजह से इसकी खेती से मुंह मोड़ रहे हैं। विभिन्न प्रकार के सब्जी की खेती में अधिक मुनाफा देख प्रखंड क्षेत्र के किसानों का रुझान इस और तेजी से होने लगा है। किसानों का कहना है कि यहां सब्जी की खेती के भंडारण की व्यवस्था हो जाए तो और अधिक लाभ कमाया जा सकता है। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में सब्जी की खेती किसानों के लिए समृद्धि का द्वार खोल रही है। प्रखंड क्षेत्र में सब्जी की खेती का रकवा बढ़ता जा रहा है। सब्जी की खेती को लेकर विभागीय स्तर से किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

.....फायदा होने से बढ़ रहा है रुझान:

सब्जी की खेती पर अनुदान सहित अन्य योजना का लाभ मिलने से प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती की जाने लगी है। प्रखंड क्षेत्र के सिंघियान, शिशवा, दुर्गापुर, कुशहा, तेलियारी, छप्पन, माधवनगर, दरगाहा, बभनचक्का सहित अन्य क्षेत्रों के किसान बड़े पैमाने पर गोभी, भिंडी, परवल, करेला, टमाटर, मिर्च, बैगन, झींगा, कद्दू, कदीमा, हरी साग आदि सब्जियों उगाकर लाभ कमा रहे हैं। यही कारण है कि धान व मक्के की परंपरागत खेती करने वाले किसान भी अब सब्जी की खेती को अपना रुख करने लगे हैं ।

.....सब्जी की खेती से प्रतिदिन आमदनी:

नगर पंचायत भवानीपुर के माधवनगर के प्रगतिशील किसान खुर्शीद आलम, जावेद आलम, सिंघियान के युगेश सिंह, रामसेवक सिंह, जयनारायण प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, छप्पन के प्रगतिशील किसान पूर्व मुखिया मतीउररहमान उर्फ मत्तो भाई सहित दर्जनों सब्जी उत्पादक किसानों ने बताया कि बैगन, भिंडी सहित अन्य सब्जी की खेती से बेहतर मुनाफा हो रहा है। प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक की सब्जी आसानी के साथ स्थानीय बाजार में बिक जाती है। भंडारण की व्यवस्था नहीं होने से इसे अधिक समय तक रख पाना संभव नहीं हो सकता ।

....सब्जियों की बड़ी मंडी में मांग :

इन गांव से उत्पादित सब्जी भागलपुर सब्जी मंडी, खुशकीबाग सब्जी मंडी, कटिहार सब्जी मंडी समेत दूसरे जिलों में भी बेची जाती है। इस गांव की सब्जी की खेती देखने के लिए बाहर से भी लोग आते हैं। यही नहीं इन किसानों को देखकर दूसरे गांव के लोग भी सब्जी की खेती करने लगे हैं। सब्जी की खेती करने वाले सिंघियान के किसान युगेश सिंह ने कहा कि बिना सरकारी सहायता के यहां के किसान कड़ी मेहनत करके सब्जी की फसल का उत्पादन कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सब्जी की फसल की खेती के लिए किसानों को बढ़ावा देने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

.....बोले कृषि पदाधिकारी:

अब किसान नई तकनीक से सब्जी की खेती करने लगे हैं। कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को बीज सहित सब्जी का पौधा उपलब्ध कराने की योजना में जुटी हुई है। सब्जी की खेती के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सरकार द्वारा ड्रिप स्प्रिंगकल सिंचाई के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

-राघव प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भवानीपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें