बाल दिवस पर यूपीएससी टॉपर ने किया छात्रों का मार्गदर्शन
बैसा, एक संवाददाता। बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड के रायबैर पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय खुशहालपुर के छात्रों का यूपीएससी टॉपर ने मार्गदर्शन किया। यूप
बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड के रायबैर पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय खुशहालपुर के छात्रों का यूपीएससी टॉपर ने मार्गदर्शन किया। यूपीएससी रिजर्व सूची के टॉपर बने नायाब अंजुम के विद्यालय आने की खबर से छात्रों में काफी उत्साह था। जब टॉपर नायाब अंजुम विद्यालय पहुंचे तो छात्रों ने शालीनता के साथ उनका स्वागत किया। टॉपर नायाब अंजुम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप जहां है वहां कल मैं था। मैंने भी आपकी तरह विद्यालय में ही सामान्य छात्रों की तरह पढ़ाई की है। जिस तरह खेल में पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ खेलने वाला ही जीतता है उसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में आगे चलकर कामयाब वही होता है जो शुरू से ही अपमे लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पूरा करने के इरादे से पढ़ता है। उन्होंने छात्रों को मिसाइल मैन कहे जाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अबुल कलाम, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, विश्व कवि रविन्द्र नाथ ठाकुर, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर सहित अन्य महापुरुषों की जीवनी बताते हुए मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यूपीएससी ही नहीं किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं को कोई भी छात्र उसी समय क्रेक कर सकता है जब पढ़ने से कहीं ज्यादा गढ़ने पर ध्यान दें। यह तभी संभव है जब वह नियमित व निरंतर पूरे लगन, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ अपना अध्ययन जारी रखा जाय। वही विद्यालय में बाल दिवस मनाते हुए प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।