Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsUNICEF Team Visits Purnea Focus on Nutrition and Health Initiatives

यूनिसेफ नेशनल टीम का दौरा, पोषण की ली जानकारी

-कसबा आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस की ली गई जानकारी -कसबा आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और प

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 March 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
यूनिसेफ नेशनल टीम का दौरा, पोषण की ली जानकारी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।यूनिसेफ की एक उच्च-स्तरीय टीम जिसमें यूनिसेफ इंडिया की पोषण प्रमुख मैरी क्लॉड डेसिले, पोषण विशेषज्ञ यूनिसेफ भारत ऋचा सिंह पांडेय, प्रितु मिश्रा एवं बिहार की मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी मार्गरेट ग्वाडा अन्य टीम सदस्य द्वारा जिले में 18 और 19 मार्च को बायसी और कसबा प्रखण्डों का दौरा किया गया। इस दौरान नेशनल टीम द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित पोषण हस्तक्षेपों की जानकारी ली गई। इस दौरान यूनिसेफ बिहार पोषण विशेषज्ञ डॉ अंतर्यामी दास, पोषण अधिकारी डॉ शिवानी दार एवं डॉ संदीप घोष, यूनिसेफ राज्य सलाहकार डॉ राघवेंद्र, प्रकाश सिंह एवं अनूप कुमार झा और पूर्णिया जिले के बायसी एवं कसबा प्रखंड के आईसीडीएस सीडीपीओ, बीसी स्वास्थ्य से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, यूनिसेफ जिला सलाहकार, पोषण समन्यवक, स्वास्थ्य समन्यवक, एनेमिया मुक्त भारत समन्यवक और यूनिसेफ प्रखंड समन्यवक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

-पहले दिन बायसी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र का किया गया निरीक्षण :

यूनिसेफ नेशनल टीम द्वारा पूर्णिया जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान 18 मार्च को बायसी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया गया जहां यूनिसेफ अधिकारियों द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल आंगनबाड़ी सेविका एफएलडब्लूएस और स्थानीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करते हुए लोगों को केंद्र द्वारा मिल रहे विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने समेकित बाल विकास सेवा आईसीडीएस के तहत प्रदान की जा रही सेवाओं में शामिल पूरक पोषण कार्यक्रम, प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास इसीडी वृद्धि निगरानी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। आंगनवाड़ी केंद्र भ्रमण के बाद नेशनल यूनिसेफ टीम द्वारा बायसी एसडीओ कुमारी तौशी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य एवं बाल विकास अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, बीडीओ, मुखिया प्रतिनिधियों के साथ यूनिसेफ टीम द्वारा अवलोकन साझा करते हुए विस्तृत जानकारी पर चर्चा की गई जिससे कि समुदाय के लोगों को माता एवं शिशु पोषण और स्वास्थ्य बच्चों के देखभाल संबंधित जागरूकता बढ़ाने पर निरंतर सहयोग पर चर्चा किया गया। इसके बाद टीम ने कसबा समुयदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी का दौरा किया। यहां उन्होंने मातृ एनीमिया प्रबंधन की समीक्षा की, विशेष रूप से आईभी आयरन सुक्रोज प्रशासन पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने विशेष बीमार नवजात देखभाल इकाई एसएनसीयू का भी दौरा किया। इसके बाद यूनिसेफ टीम द्वारा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार से मुलाकात की, जहां उन्होंने अपनी टिप्पणियों और प्रतिक्रिया को साझा किया।

-कसबा आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस की ली गई जानकारी :

यूनिसेफ टीम ने कसबा प्रखंड के मालहरिया स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एक ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस भीएचएसएनडी स्थल का दौरा किया। इस दौरान यूनिसेफ अधिकारियों द्वारा देखा गया कि एएनएम और आशा कार्यकर्ता द्वारा आमलोगों को किस विधी द्वारा सेवाएं प्रदान किया जाता है। इसमें लोगों को नियमित टीकाकरण आरआई और गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच एएनसी की विशेष जानकारी प्राप्त की गई। टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में हर माह 19 तारीख को आयोजित होने वाली एक सामुदायिक आधारित अन्नप्राशन समारोह में भी भाग लिया गया जहां छह महीने के शिशुओं को पूरक आहार के साथ-साथ निरंतर स्तनपान दो वर्ष की आयू तक जारी रखने का परामर्श देते हुए प्रोत्साहित किया जाने की जानकारी ली गई।

-यूनिसेफ टीम द्वारा गढ़बनैली में पोषण वाटिका की ली गई जानकारी :

इसके अतिरिक्त टीम ने कसबा के रामानंद मध्य विद्यालय, गढ़बनैली का दौरा किया, जहां उन्होंने स्कूलों में लागू विभिन्न पोषण कार्यक्रमों की समीक्षा की। इसमें टीम द्वारा पोषण वाटिका, वृद्धि निगरानी (बीएमआई) और साप्ताहिक आयरन और फोलिक एसिड पूरक कार्यक्रम द्वारा लोगों को मिल रहे लाभ की स्थानीय लोगों से जानकारी ली गई। यूनिसेफ नेशनल टीम द्वारा इस दौरे से पूर्णिया में संचालित प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास मातृ एनीमिया प्रबंधन, और अन्य महत्वपूर्ण पोषण पहलों के कार्यान्वयन पर मूल्यवान जानकारी प्रदान की गई जो बिहार में मातृ और शिशु पोषण सुधारने के लिए यूनिसेफ की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें