ग्राहकों और बैंक पेंशनर्स की बैठक
पूर्णिया में यूको बैंक के 83 वें स्थापना दिवस पर महिला कॉलेज शाखा में ग्राहक और बैंक पेंशनर्स की बैठक आयोजित की गई। बैंक के वरीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बैंक की स्थापना और ग्राहकों को दी जाने वाली...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 8 Jan 2025 01:44 AM
पूर्णिया। यूको बैंक के 83 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर महिला कॉलेज शाखा में ग्राहक तथा बैंक पेंशनर्स की एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बैंक के वरीय प्रबंधक आशीष कुमार ने कहा कि यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को कोलकाता में हुई थी और तब से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान कर रही है। उन्होंने उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया और लाभ लेने की अपील की। मौके पर बैंक के आशीष कुमार,प्रियंका कुमारी,रश्मि कुमारी,मधु कुमारी आदि भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।