जिला में दो थर्ड टॉपर, दोनों के अंक समान, स्कूल भी एक
बायसी। एक संवाददाता पूर्णिया में मेट्रिक परीक्षा में दो बच्चों ने थर्ड टॉपर...
बायसी। एक संवाददाता
पूर्णिया में मेट्रिक परीक्षा में दो बच्चों ने थर्ड टॉपर हैं। दोनों के अंक एक समान हैं और स्कूल भी एक ही है। बायसी अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय बायसी के दो बालक जिले में तीसरा स्थान लाने वाला मोहम्मद आजम अंसारी एवं मोहम्मद निहाल आलम हैं। दोनों ने परीक्षा में कुल 466 नंबर लाया है। उच्च विद्यालय के शिक्षक शहजाद अहमद एवं मो. तौसीफ रजा ने बधाई दी। मोहम्मद निहाल आलम के पिता मोहम्मद नौशाद आलम बैसा प्रखंड के फुलसेरी गांव के निवासी है। मोहम्मद नौशाद आलम बायसी अनुमंडल मुख्यालय पूरब चौक एनएच 31 के समीप वेल्डिंग गैरेज का मिस्त्री का काम करता है एवं बेटा नेहाल आलम भी पिता के साथ बायसी में रहकर ही पढ़ाई करता है। मां मरजीना खातून गृहणी है जो दो भाई नीसार आलम एवं नुरेज आलम एवं बहन नेहा प्रवीण के साथ फुलसेरी गांव में रहती है। जबकि दो भाई निहाल आलम से छोटा भाई नातिक आलम एवं एक बहन मैहर प्रवीण के साथ बायसी में रह कर पढ़ाई करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।