रेड लाइट एरिया में व्यवसायी से छीना दो लाख.
सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित रेड लाइट एरिया में एक व्यवसाई से दो लाख रूपया छीनने का मामला प्रकाश में आया है । घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा सदर थाना की पुलिस को दी गई है। पुलिस की...
सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित रेड लाइट एरिया में एक व्यवसाई से दो लाख रूपया छीनने का मामला प्रकाश में आया है । घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा सदर थाना की पुलिस को दी गई है। पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। और मौके पर से एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक व्यवसाई गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित रेड लाइट एरिया के समीप से गुजर रहा था । इसी बीच में कुछ महिलाएं उन्हें जबरन पकड़कर अंदर लेकर चला गया और उनसे रुपए की छिनतई कर लिया । जब व्यपारी के द्वारा विरोध किया गया तो उनके साथ मारपीट भी की गई । इस मामले को लेकर सदर थाना की पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर छिनतई करने वालीमहिला की पहचान कर उन्हें लेकर थाना गई है । सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बिपीन कुमार ने बताया कि एक व्यवसाई के द्वारा इस मामले की सूचना दी गई है। पुलिस की टीम को भेजकर मामले की छानबीन करवाई जा रही है।
व्यवसायियों को बनाती हैं निशाना
गुलाबबाग जीरोमाइल और खुश्कीबाग स्थित रेड लाइट एरिया में अक्सर व्यवसायियों के साथ इस तरह के छिनतई की घटनाएं होती रहती है। बताया जाता है कि कोसी और सीमांचल के व्यवसाई गुलाबबाग मंडी में अनाज की खरीद बिक्री करने के लिए आते हैं। और अक्सर ऐसे व्यक्तियों पर रेड लाइट एरिया की महिलाएं निशाना बना कर रखती है। जैसे ही ऐसे व्यवसाई उस होकर गुजरता है कि उनके साथ इस तरह की छिनतई की घटना को अंजाम दे देती है। हालांकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में स्थानीय कुछ युवकों का भी सहयोग मिलता है । इस मामले में पुलिस को अक्सर किसी तरह का सुराग इसलिए हाथ नहीं लगता है कि रेड लाइट एरिया में देह व्यापार का धंधा करने के लिए आने वाली महिला रहती दूसरे जगह है सिर्फ आकर गुलाबबाग जीरोमाइल और खुश्कीबाग रेड लाइट एरिया में धंधा करती है । और फिर वहां से देर रात को अपने गंतव्य को लौट जाती है। ऐसे में व्यापारियों से छिनतई की घटना होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को देने के बाद कुछ पता नहीं चल पाता है । इसकी पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।