Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाTrouble in traffic due to lack of bridge construction

पुल निर्माण नहीं होने से आवागमन में परेशानी

बैसा। एक संवाददाता अमौर विधान सभा क्षेत्र के अमौर व बैसा प्रखंड में कई ऐसी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 26 Feb 2021 06:21 AM
share Share

बैसा। एक संवाददाता

अमौर विधान सभा क्षेत्र के अमौर व बैसा प्रखंड में कई ऐसी सड़के हैं जो एक अदद पुल के अभाव में जर्जर होने के कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसी ही सड़को में शामिल है बैसा प्रखंड के अंर्तगत आने वाली स्टेट हाइवे 99 से जमीराड़ेंगा गांव को जोड़ने वाली सड़क जो दस साल से अदद एक पुल के बेकार साबित हो रहा है। इस संबंध में जिला परिषद असरारुल हक ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य साल 2009-10 वितीय वर्ष में करोड़ों की लागत से किया गया था।सड़क बनने को आज दस वर्ष होने को है पर पुल के अभाव में स्थानीय ग्रामीणों को किसी तरह का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि जमीराडेंगा, मीरजातपुर, पदमपुर सहित दर्जनों गांव के लोगों के आवागमन का यह मुख्य मार्ग है। पर पुल निर्माण नहीु होने के कारण ग्रामीणो को स्टेट हाइवे 99 पर आने के लिए एक किलोमीटर की जगह दस किलोमीटर की दूरी तय कर किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बरबट्टा बाजार से होकर आना पड़ता है। उन्होंने बताया कि साल के दो तीन महीने मुश्किल से किसी तरह लोगो का पैदल आवागमन इस मार्ग से हो पाते हैं वही शेष महीनों में उक्त मरिया धार पर जल जमाव रहने के कारण चाह कर लोग इस मार्ग का फायदा नहीं उठा पाते है। वही स्कूली बच्चों को एकमात्र हाई स्कूल शीशाबाड़ी आने में रोज चक्कर काटकर आना पड़ता है। कुछ बच्चे तो कभी कभी दूरी के ख्याल आने से ही स्कूल आने में कोताही भी बरतने लगते है। इस संबंध में विभागीय जेई अनिल कुमार ने बताया के सबंधित मुख्यमंत्री सेतु के लिए उच्चस्तरीय विभाग के अधिकारियों को प्रारम्भिक प्रक्रिया पूरी कर प्रेषित किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें